खबर सोशल मीडिया वायरल पोस्ट व वीडियो बयान के अनुसार
अम्बेडकरनगर : जनपद कोतवाली क्षेत्र अकबरपुर इमाम बाग निकट शहज़ादपुर क्षेत्र अंतर्गत कुछ लोगों द्वारा जबरन घर में घुसकर युवक को अगवाह करने का मामला सामने आ रहा घर वालों के पूछने पर बिना कोई जवाब दिये हुये एक युवक को
इमाम मे स्थित उसके घर में घुसकर सफेद बोलेरो में उठा कर ले गये है बताया जा रहा है सफेद कलर बोलेरो में रजिस्ट्रेशन नम्बर नहीं था उसी से युवक को ले जाया गया है। युवक का अभी तक कुछ पता नहीं चल रहा है परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है घर के लोग परेशान व सदमे में हैं बताया जा रहा है युवक की सुबह से खोजबीन जारी है परन्तु युवक का अभी तक कोई सुराग नही लग सका है।
और न ही परिजनों को कोई सूचना प्राप्त हुई है घर वाले किसी बड़ी अनहोनी की आशंका से डरे सहमे हुये हैं। पोस्ट व बच्ची का वीडियो बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है साथ में बयान लेते हुये तीन आईडी भी लगी हुई है।
नोट – News10plus इसकी पुष्टि नहीं करता है खबर जनहित में प्रकाशित की जा रही है जो की सोशल मीडिया पर वायरल है।
какие провайдеры интернета есть по адресу краснодар
inernetvkvartiru-krasnodar003.ru
какие провайдеры на адресе в краснодаре
деньги под птс сразу
avtolombard-pts65.ru/ekb.html
кредит под залог авто екатеринбург
http://www.shiba-akita.ru – рекомендации по правильному поливу и защите ирисов