रिपोर्ट – तारा शुक्ल
सोनभद्र : जहा सुबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की सरकार शिक्षा पर बढ़ावा दे रही है विद्यालय में साफ-सफाई आदि व्यवस्था पर बड़े बड़े दावे किये जा रहे है वहीं शिक्षा विभाग के कर्मचारी पोल खोलता हुआ नजर आ
रहा है। मामला जनपद सोनभद्र के अति नक्शल शिक्षा क्षेत्र नगवां के प्राथमिक विद्यालय लोढा दुआरी का जहां पर आदिवासी क्षेत्र में आज भी सिलेंडर का विद्यालय के रसोई में उपयोग नहीं किया जा रहा है।

अब इसमें ग्राम प्रधान की लापरवाही कहे या फिर उस शिक्षक की जिसे भोजन बनवाने की सरकार द्वारा जिम्मेदारी मिली हुई है यहां पर आज भी बदलते जीवनचर्या के बीच भी जंगल की सूखी लकड़ियों को रसोईया द्वारा लाकर भोजन पकाया जा रहा है उसके बाद भी संबंधित अधिकारियों द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही न किए जाने से क्षेत्र में
चर्चा का विषय बना हुआ है जानकारी के अनुसार बिकास खण्ड नगवां ग्राम पंचायत ढोसरा कम्पोजिट विद्यायालय लोढ़ा मे लकड़ी पर बन रहा है भोजन शिक्षा बिभाग सरकार के दिशानिर्देश का जमकर उड़ा रही है धज्जिया गैस सिलेंडर कागज पर खाना पूर्ति किया जा रहा है।




