बुनकर नगरी के पावरलूम एरिया में रात्रि के 11 बजें चाय नाश्ते की दुकानें बंद होने से कारोबार प्रभावित, सपा जि़ला सचिव, व अधिवक्ता संघ अब्दुल माबूद ने एसडीएम टाण्डा के माध्यम से डीएम को भेजा ज्ञापन।
रिपोर्ट.. एडिटर.. मोहम्मद राशिद-सैय्यद..
टाण्डा अम्बेडकरनगर : बुनकर नगरी टाण्डा में कामगार बुनकर मज़दूरों को रात्रि में पावरलूम संचालित करने के लिये गॉव गिराव व अन्य जगहों से आना जाना होता है।
साथ ही पूरी रात्रि पूवरलूम संचालित करने के लिये जागना पड़ता है। वही रात्रि के सामय 11 बजें से सभी दुकानें बंद करवा दी जाती है भला ऐसे में बुनकर मजदूरो को चाय पान व नाश्ते के लिये काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
जिसके सम्बंध में समाजवादी पार्टी के जिला सचिव व नवनिर्वाचित संयुक्त मंत्री अधिवक्ता संघ टाण्डा अब्दुल माबूद एडवोकेट ने उपजिलाधिकारी महोदय टाण्डा के माध्यम से श्रीमान जिलाधिकारी महोदय व श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अम्बेडकर नगर को ज्ञापन सौंपा ।
बुद्धवार को समाजवादी पार्टी के जिला सचिव व नवनिर्वाचित संयुक्त मंत्री अधिवक्ता संघ टाण्डा अब्दुल माबूद एडवोकेट ने उपजिलाधिकारी महोदय टाण्डा से मुलाकात कर बुनकर नगरी टाण्डा की विशेषताओं को बताने के साथ ही स्थानीय पुलिस द्वारा रात्रि 11 बजे से चाय पान की दुकान बंद करवाये जाने व बुनाई के व्यवसाय में पड़ने वाले दुष्प्रभाव को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया।
और अपील किया कि नगर क्षेत्र टाण्डा के सभी मोहल्लों में अंदर की दुकानें जहां बुनकर मज़दूर प्रत्येक दिन चाय पान करते हैं उसे बंद न कराया जाए।
यह भी अवगत कराया कि दुकान बंद हो जाने से पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसर जाता है जिससे बाहरी बुनकर मज़दूर मजदूरी करने नही आते है इस प्रकार बुनकर को व बुनकर मज़दूरों को दोनों को ही नुकसान का सामना करना पड़ रहा है ।
उपजिलाधिकारी महोदय टाण्डा मोहन लाल गुप्ता ने समस्याओं को सुनकर अग्रिम कार्यवाही हेतु पत्र प्रेषित कर दिया है।इस दौरान अधिवक्ता गण जावेद सिद्दीकी अशरफ हुसैन अंसारी ,मोहम्मद शाहिद , मोहम्मद जमाल, मोहम्मद असद ,मोहम्मद शमशाद ,शाह मोहम्मद खान आदि लोग मौजूद रहे।