रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद – सैय्यद। अम्बेडकर नगर । (टांडा) 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर मुस्लिम निस्वां इंटर कॉलेज, टांडा में भव्य एवं गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज के अध्यक्ष हाजी जमाल अख्तर द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुई। इसके उपरांत राष्ट्रगान गाया गया, जिससे पूरा परिसर देशभक्ति की भावना से गूंज उठा।
इस अवसर पर कॉलेज के प्रबंधक हाजी सुहैल अहमद, सेक्रेटरी समीम हयात, मास्टर मुन्तज़िम, हाजी सरफराज अहमद, हाजी इरशाद, हाजी मोहम्मद आकिल, रबी उल अव्वल, मोहम्मद आसिफ सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान वक्ताओं ने संविधान की महत्ता, राष्ट्रीय एकता और देश के प्रति नागरिक कर्तव्यों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का समापन देशभक्ति के नारों के साथ किया गया।



