Welcome to   Click to listen highlighted text! Welcome to

स्वच्छता का ‘सम्मान’: टांडा में कूड़ा अलग करने वाले जागरूक नागरिकों का नगर पालिका ने किया भव्य स्वागत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this article

​SDM/अधिशाषी अधिकारी के निर्देश पर वार्डों में चला विशेष अभियान; माला पहनाकर बढ़ाया गया जनता का उत्साह

रिपोर्ट – News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद – सैय्यद| ​अम्बेडकर नगर (टांडा): स्वच्छ भारत मिशन, स्वच्छ सर्वेक्षण 2025/26 को धरातल पर उतारने के लिए नगर पालिका परिषद टांडा अब एक्शन मोड में है।

नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की कड़ी में आज एक अनूठी पहल देखने को मिली, जहाँ गंदगी फैलाने वालों को टोकने के साथ-साथ सफाई में सहयोग करने वालों को ‘सम्मान’ की माला पहनाई गई।
नेहरू नगर और फत्तूपट्टी में दिखा उत्साह
उपजिलाधिकारी (न्यायिक)/अधिशाषी अधिकारी नीरज गौतम के निर्देशानुसार, नगर पालिका की टीम ने वार्ड संख्या 01 (नेहरू नगर) और वार्ड संख्या 16 (फत्तूपट्टी) का सघन दौरा किया। इस दौरान टीम ने उन आदर्श नागरिकों को घरों पर जाकर फूलों का हार पहनाकर सम्मानित किया, जो नियमित रूप से सुबह डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन वाहन को गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग डस्टबिन में एकत्र कर सौंप रहे हैं।

​जनजागरूकता पर जोर

सम्मान समारोह के साथ-साथ अधिकारियों ने वार्ड वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया। नागरिकों को बताया गया कि कचरे का सही निस्तारण तभी संभव है,

जब हम अपने घरों से ही उसे वर्गीकृत (Segregate) करके दें। गीले कूड़े से खाद और सूखे कूड़े के रिसाइकिल होने की प्रक्रिया के बारे में बताते हुए लोगों को इस अभियान से जुड़ने की अपील की गई।

​मौके पर मौजूद रहे जिम्मेदार अधिकारी

नगर पालिका की इस मुहिम का नेतृत्व और क्रियान्वयन करने वाली टीम में मुख्य रूप से निम्नलिखित अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे: आशीष कुमार चौहान अवर अभियंता जलकल, सफाई नायक: मोहम्मद अहमद, मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद सुहेल, मोहम्मद इदरीस, शकील अहमद। नगर पालिका परिषद के समर्पित सफाई कर्मचारीगण।

​अधिशाषी अधिकारी का संदेश:

​”स्वच्छता केवल सफाई कर्मियों की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह एक जन-आंदोलन है। जो नागरिक कूड़ा अलग करके दे रहे हैं, वे हमारे असली ‘स्वच्छता दूत’ हैं। टांडा को सर्वेक्षण 2025 में शीर्ष पर लाने के लिए हर नागरिक का सहयोग अनिवार्य है।”

मिशन: स्वच्छ सर्वेक्षण 2025/26 के अंतर्गत विशेष अभियान। सम्मान: उत्कृष्ट कार्य करने वाले परिवारों का माला पहनाकर स्वागत। सीख: गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग डस्टबिन में ही दें।
Click to listen highlighted text!