SDM/अधिशाषी अधिकारी के निर्देश पर वार्डों में चला विशेष अभियान; माला पहनाकर बढ़ाया गया जनता का उत्साह
रिपोर्ट – News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद – सैय्यद| अम्बेडकर नगर (टांडा): स्वच्छ भारत मिशन, स्वच्छ सर्वेक्षण 2025/26 को धरातल पर उतारने के लिए नगर पालिका परिषद टांडा अब एक्शन मोड में है।


तउपजिलाधिकारी (न्यायिक)/अधिशाषी अधिकारी नीरज गौतम के निर्देशानुसार, नगर पालिका की टीम ने वार्ड संख्या 01 (नेहरू नगर) और वार्ड संख्या 16 (फत्तूपट्टी) का सघन दौरा किया। इस दौरान टीम ने उन आदर्श नागरिकों को घरों पर जाकर फूलों का हार पहनाकर सम्मानित किया, जो नियमित रूप से सुबह डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन वाहन को गीला और सूखा कूड़ा अलग-अलग डस्टबिन में एकत्र कर सौंप रहे हैं।

जनजागरूकता पर जोर
सम्मान समारोह के साथ-साथ अधिकारियों ने वार्ड वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक भी किया। नागरिकों को बताया गया कि कचरे का सही निस्तारण तभी संभव है,

मौके पर मौजूद रहे जिम्मेदार अधिकारी
नगर पालिका की इस मुहिम का नेतृत्व और क्रियान्वयन करने वाली टीम में मुख्य रूप से निम्नलिखित अधिकारी व कर्मचारी शामिल रहे: आशीष कुमार चौहान अवर अभियंता जलकल, सफाई नायक: मोहम्मद अहमद, मोहम्मद हुसैन, मोहम्मद सुहेल, मोहम्मद इदरीस, शकील अहमद। नगर पालिका परिषद के समर्पित सफाई कर्मचारीगण।

अधिशाषी अधिकारी का संदेश:
”स्वच्छता केवल सफाई कर्मियों की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह एक जन-आंदोलन है। जो नागरिक कूड़ा अलग करके दे रहे हैं, वे हमारे असली ‘स्वच्छता दूत’ हैं। टांडा को सर्वेक्षण 2025 में शीर्ष पर लाने के लिए हर नागरिक का सहयोग अनिवार्य है।”




