Welcome to   Click to listen highlighted text! Welcome to

टांडा के अभिभावकों के लिए बड़ी खुशखबरी: मुस्लिम निस्वां इंटर कालेज में ‘जीरो फीस’ एडमिशन के साथ भारी छूट का ऐलान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this article

टांडा, अम्बेडकर नगर : शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखने वाले मुस्लिम निस्वां इंटर कालेज, काजीपुरा ने नए शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए प्रवेश प्रक्रिया का शानदार आगाज किया है। कॉलेज प्रबंधन ने छात्राओं औरअभिभावकों को बड़ी राहत देते हुए इस साल ‘विशेष छात्रवृत्ति योजना’ की घोषणा की है।

​नर्सरी से इंटरमीडिएट तक: सभी कक्षाओं में प्रवेश प्रारंभ।​निःशुल्क एडमिशन: नए दाखिले पर कोई एडमिशन फीस नहीं। ​50% फीस की बचत: 12 महीने के सत्र में छात्र को मात्र 6 महीने की फीस ही जमा करनी होगी। शेष 6 महीने की फीस पूरी तरह माफ रहेगी।

​गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अनुशासन के साथ, कॉलेज का लक्ष्य हर घर तक शिक्षा की रोशनी पहुँचाना है। सीट सीमित हैं, अतः जल्द संपर्क करें।

​क्या आप अपनी लाडली के बेहतर भविष्य के साथ-साथ बचत भी चाहते हैं? तो मुस्लिम निस्वां इंटर कालेज (काजीपुरा) लेकर आया है साल का सबसे बड़ा धमाका!

एडमिशन बिल्कुल फ्री! (कोई शुल्क नहीं) फीस में भारी डिस्काउंट: 12 महीने पढ़ें, सिर्फ 6 महीने की फीस भरें! सीधे 50% की छूट। कक्षा: नर्सरी से लेकर 12वीं (इंटरमीडिएट) तक।

​सत्र 2026-27 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं। मौका हाथ से न जाने दें, आज ही कॉलेज विजिट करें।​स्थान: काजीपुरा, टांडा, अम्बेडकर नगर,​ मुस्लिम निस्वां इंटर कालेज, काजीपुरा (टांडा)

सत्र 2026-27: एडमिशन ओपन

​शिक्षा अब बोझ नहीं! हम दे रहे हैं आपको: ​फ्री एडमिशन (नर्सरी से इंटर तक) ​6 महीने की फीस पूरी तरह माफ, ​बेहतरीन शैक्षणिक माहौल ​जल्द आएं और अपनी सीट सुरक्षित करें!

Click to listen highlighted text!