Welcome to   Click to listen highlighted text! Welcome to

पुलिस परिवार के स्वास्थ्य को लेकर सराहनीय पहल पुलिस लाइन में एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this article

रिपोर्ट News10plus मोहम्मद राशिद – सैय्यद! अम्बेडकर नगर ! उत्तर प्रदेश, पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवारजनों के स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशीलता का परिचय देते हुए, पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर के

निर्देशन तथा मुख्य चिकित्साधिकारी, के आदेशानुसार आज दिनांक 12 जनवरी 2026 को प्रातः 10:30 बजे पुलिस लाइन, में एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का सफल आयोजन किया गया।

इस चिकित्सा शिविर का मुख्य उद्देश्य पुलिस परिवार के पुरुष एवं महिला सदस्यों के स्वास्थ्य की नियमित जाँच कर सामान्य रोगों का समय रहते उपचार सुनिश्चित करना था, ताकि पुलिस परिवार स्वस्थ, ऊर्जावान एवं कार्यक्षम बना रह सके।

शिविर में प्रदान की गई प्रमुख स्वास्थ्य सेवाएँ सर्दी, जुकाम एवं खाँसी का उपचार फंगल संक्रमण की जाँच एवं समुचित इलाज सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण (रूटीन चेकअप रक्तचाप (ब्लड प्रेशर) की जाँच एवं निगरानी मधुमेह (डायबिटीज) संबंधी जाँच एवं चिकित्सकीय परामर्श

यह शिविर पुलिस लाइन परिसर में परेड ग्राउंड के सामने स्थित सभागार कक्ष में आयोजित किया गया, जिसमें पुलिस परिवार के लगभग सभी इच्छुक सदस्यों ने

उत्साहपूर्वक सहभागिता की। चिकित्सा दल द्वारा लाभार्थियों को आवश्यक दवाइयाँ, स्वास्थ्य परामर्श एवं जीवनशैली संबंधी महत्वपूर्ण सुझाव प्रदान किए गए।

यह आयोजन पुलिस विभाग द्वारा अपने अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उनके परिवारजनों के स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं कल्याण के प्रति प्रतिबद्धता का सशक्त उदाहरण है।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ऐसे नियमित स्वास्थ्य शिविरों के माध्यम से पुलिस परिवार को स्वस्थ, सक्रिय एवं मानसिक रूप से सुदृढ़ बनाए रखने का प्रयास निरंतर जारी रहेगा।

One thought on “पुलिस परिवार के स्वास्थ्य को लेकर सराहनीय पहल पुलिस लाइन में एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

  1. Oi, galera! Achei o barganha8 show de bola pra quem tá procurando umas promoções maneiras. Naveguei por lá rapidinho e já achei uns descontos bem legais. Vale a pena conferir! E olha, clica aqui: barganha8

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!