ई-रिक्शा यूनियन पदाधिकारियों का हुआ सम्मान, गारंटी व फाइनेंस सुविधा का ऐलान
अम्बेडकर नगर। अकबरपुर–टांडा मार्ग पर टांडा ब्लॉक के आगे पुलिया के समीप आदित्य इंटरप्राइजेज ई-शोभा बैटरी रिक्शा एवं लोडर रिक्शा एजेंसी व वर्कशॉप की तरफ से

कार्यक्रम के दौरान आदित्य इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर आदित्य कुशवाहा की ओर से ई-रिक्शा यूनियन के पदाधिकारियों व सदस्यों को सम्मानित कर उनका गर्मजोशी से स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

एजेंसी पर नए, मजबूत और टिकाऊ ई-रिक्शा व लोडर डाला रिक्शा निर्धारित मूल्य पर गारंटी के साथ उपलब्ध है। साथ ही ग्राहकों को कम ब्याज दर पर फाइनेंस सुविधा भी
प्रदान की जा रही है। प्रोपराइटर ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि एक बार मजबूत और भरोसेमंद ई-रिक्शा की खरीद हेतु आदित्य इंटरप्राइजेज को सेवा का अवसर अवश्य दें।

दोस्त मोहम्मद, अब्दुल हसन, शिव कुमार, गुलाम उर्फ सईद, राहुल पांडे, शादाब अहमद, अंजु पांडेय, मोहम्मद सलमान, हयात मोहम्मद, सुभान अल्लाह,

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यूनियन अध्यक्ष असलम टाण्डवी ने आदित्य इंटरप्राइजेज की सराहना करते हुए कहा कि यह एजेंसी क्षेत्र के ई-रिक्शा चालकों के लिए
रोजगार और सुविधा का एक मजबूत केंद्र साबित होगा। उन्होंने प्रोपराइटर आदित्य के सामाजिक व व्यावसायिक योगदान की प्रशंसा की।




Alright, 74bet777 is on my radar now. A solid platform with a decent variety of options. Not bad at all! See for yourself at 74bet777.