Welcome to   Click to listen highlighted text! Welcome to

एसआईआर सूची प्रकाशन एवं, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी तेज, एसडीएम डॉ. शशिशेखर व तहसीलदार ने बीएलओज़ संग की अहम बैठक

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this article

पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट, एसडीएम व -तहसीलदार ने बीएलओज़ को दिए विस्तृत निर्देश

मतदाता सूची पुनरीक्षण पर फोकस, एसडीएम और तहसीलदार ने बीएलओज़ को दी ज़मीनी जिम्मेदारियों की जानकारी

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी तेज: टांडा तहसील में बीएलओ की अहम बैठक, तय मतदाता सूची संशोधन का पूरा कैलेंडर

रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद  – सैय्यद – अम्बेडकरनगर। जनपद की तहसील टांडा में बीते सोमवार, 22 दिसम्बर 2025 को आगामी त्रिस्तरीय

पंचायत चुनावों की तैयारियों को लेकर एवं एसआईआर मतदाता सूची के प्रकाशन को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी डॉ. शशिशेखर एवं तहसीलदार निखलेश कुमार ने संयुक्त रूप से बैठक की।

यह बैठक टांडा तहसील सभागार में सम्पन्न हुई, जिसमें ग्राम पंचायत बसखारी, टांडा सहित तहसील क्षेत्र की समस्त ग्राम पंचायतों के बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य निर्वाचक नामावलियों के संशोधित पुनरीक्षण कार्यक्रम को समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से पूर्ण कराना रहा।मतदाता सूची पुनरीक्षण का विस्तृत कार्यक्रम घोषित बैठक में बताया गया कि – 23 दिसम्बर व 24 दिसंबर 2025 को अंतिम मतदाता सूची का आलेख प्रकाशन किया जाएगा। 30 दिसम्बर 2025 तक प्रकाशित अनंतिम सूची का निरीक्षण किया जाएगा। इसके पश्चात प्राप्त दावे एवं आपत्तियों के निस्तारण के बाद07 जनवरी 2026 से हस्तलिखित पांडुलिपियाँ तैयार की जाएंगी। तैयार पांडुलिपियाँ 12 जनवरी 2026 तक सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा की जाएंगी।

इसके बाद कम्प्यूटीकरण की प्रक्रिया शुरू कर मूल मतदाता सूची में संशोधन किया जाएगा। पूरक सूची व मतदान केन्द्रों की तैयारी 13 जनवरी से 29 जनवरी 2026 तक पूरक सूचियों का कम्प्यूटीकरण किया जाएगा।

इस अवधि में मतदान केन्द्रों/स्थलों का क्रमांकन, मतदाता क्रम संख्या निर्धारण, वार्ड मैपिंग, मतदाता सूची डाउनलोड एवं फोटो प्रतियाँ तैयार की जाएंगी।30 जनवरी से 05 फरवरी 2026 तक निर्वाचक नामावली का जनसामान्य के लिए अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। 06 फरवरी को होगा व्यापक प्रचार-प्रसार – 06 फरवरी 2026 को जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय), निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा

संशोधित पुनरीक्षण कार्यक्रम का प्रमुख स्थानीय समाचार पत्रों में व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाएगा। साथ ही, सभी संबंधित कार्यालयों के सूचना पट्टों पर भी यह कार्यक्रम प्रदर्शित किया जाएगा।

समय सीमा सख्त, अवकाश में भी खुले रहेंगे कार्यालय – बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए गए कि – मतदाता सूची के वृहद पुनरीक्षण के दौरान पड़ने वाले सभी सार्वजनिक अवकाशों में भी संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे।

निर्धारित समय-सारिणी का कड़ाई से पालन किया जाएगा। किसी भी परिस्थिति में समय सीमा नहीं बढ़ाई जाएगी। अधिकारियों ने सभी बीएलओ को निर्देशित किया कि वे निष्पक्षता, पारदर्शिता और समयबद्धता के साथ कार्य करते हुए लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत बनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!