रिपोर्ट News10plus एडिटर
अम्बेडकरनगर। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर एनटीपीसी टांडा द्वारा 03 दिसम्बर 2025 को एन.एफ.एन. दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में दिव्यांगजन सशक्तिकरण कार्यक्रम
का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विशेष रूप से दिव्यांगजन को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना, आत्मविश्वास बढ़ाना तथा उनकी प्रतिभा को मंच प्रदान करना रहा।
प्रतियोगिताओं में दिखी प्रतिभा और उत्साह
इस अवसर पर दिव्यांग प्रतिभागियों के लिए म्यूजिकल चेयर, पेंटिंग, निबंध लेखन और रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गईं, जिनमें प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपने हुनर का शानदार प्रदर्शन किया।
सहायक उपकरणों का वितरण
कार्यक्रम के दौरान कार्यकारी निदेशक श्री जयदेव परिदा एवं गरिमा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती संघमित्रा परिदा द्वारा प्रतिभागियों को निम्न सहायक उपकरण वितरित किए गए:
25 ट्राइसाइकिल,10 व्हीलचेयर
05 जोड़ी एक्ज़िला क्रच 02 श्रवण यंत्र इन उपकरणों ने उपस्थित दिव्यांग व्यक्तियों के चेहरे पर मुस्कान ला दी। कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य अधिकारी
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे: हर्ष कुमार सेठी महाप्रबंधक (प्रचालन) रामनारायण त्रिपाठी महाप्रबंधक ईंधन प्रबंधन सुभाष चंद्र सिंह महाप्रबंधक
(सतर्कता) रजनीश कुमार खेतान अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार ठाकुर डॉ. अजय सिंह, डॉ. अंजू सिंह, डॉ. सुरेश राम सहित अन्य सम्मानित अधिकारी
प्रेरक संबोधन
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जयदेव परिदा ने कहा “दिव्यांगजन समाज की शक्ति हैं। यदि वे अपनी क्षमताओं को पहचानकर आगे बढ़ें, तो परिश्रम और संकल्प के बल पर जीवन की हर चुनौती को सफलता में बदला जा सकता है।”
आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका
कार्यक्रम के संचालन एवं सफलता में
डॉ. सुरेश राम, डॉ. अमरपाल यादव, डॉ. मनोज कुमार और एन.एफ.एन. दिव्यांग पुनर्वास केंद्र की समर्पित टीम की भूमिका सराहनीय रही।
निष्कर्ष
एनटीपीसी टांडा द्वारा किया गया यह आयोजन न सिर्फ दिव्यांगजन कल्याण की दिशा में प्रेरणादायक कदम है, बल्कि यह संदेश भी देता है कि “दिव्यांगता कमजोरी नहीं, बल्कि एक अलग क्षमता है।”




Just wanted to give a shoutout to phfierylogin. Super easy and quick login process. No hassles at all! Makes getting back to the games a breeze. If you’re having trouble finding it, here’s the link: phfierylogin
88win01 is a solid choice for those looking for a reliable online gaming platform. I appreciated the variety of games and the competitive odds. The site’s easy to use and bonuses are pretty generous. Give it a looksee: 88win01