रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद
अम्बेडकरनगर ! टांडा। नगर पालिका परिषद टांडा ने शनिवार को नगर क्षेत्र में बढ़ती आवारा कुत्तों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए विशेष अभियान चलाया।
प्रभारी अधिशासी अधिकारी/उपजिलाधिकारी टांडा डॉ. शशि शेखर और पालिका अध्यक्ष शबाना नाज़ के निर्देशन में अयोध्या नगर निगम की पाँच सदस्यीय डॉग स्क्वॉड टीम ने नगर के विभिन्न इलाकों से लगभग 35 आवारा कुत्तों को रेस्क्यू किया।
अभियान के दौरान टीम ने हयातगंज, चौक घंटाघर, ककरहिया मस्जिद, अलीगंज, चटोरी गली सहित कई मोहल्लों से कुत्तों को पकड़ा और उन्हें वैन में भरकर नगर निगम अयोध्या भेजा। वहाँ उनका वैक्सीनेशन किया जाएगा और बाद में उन्हें सुरक्षित जंगल क्षेत्रों में छोड़ा जाएगा।
लगातार शिकायतों के बाद हुई त्वरित कार्रवाई
कई दिनों से टांडा नगर क्षेत्र में आवारा कुत्ते बच्चों और बड़ों पर हमला कर रहे थे, जिसकी शिकायतें लगातार डॉ. शशिशेखर और अध्यक्ष शबाना नाज़ को मिल रही थीं। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए
तत्काल डॉग स्क्वॉड टीम को बुलाकर शनिवार, 22 नवम्बर को अभियान चलाया गया। अभियान में सफाई नायक मोहम्मद अहमद तथा नगर पालिका कर्मचारी मोहम्मद हुसैन भी सक्रिय रूप से मौजूद रहे।
दो दिन बाद फिर चलेगा रेस्क्यू अभियान
नगर पालिका कर्मचारी मोहम्मद हुसैन ने जानकारी दी कि डॉग स्क्वॉड टीम – अगले दो दिनों बाद नगर क्षेत्र में एक और रेस्क्यू अभियान चलायाएगी, ताकि बचे हुए आवारा कुत्तों पर भी नियंत्रण किया जा सके।
कुछ मोहल्लों में मिली सराहना, कुछ क्षेत्रों में नाराजगी
इस कार्रवाई को लेकर नगरवासियों में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखी गई। जहाँ कई क्षेत्रों के लोगों ने नगर पालिका की इस पहल को सराहनीय कदम बताते हुए प्रशंसा की है, वहीं मीरानपुरा, सिकंदराबाद, नेपुरा और अलीमुद्दीनपुर के लोगों ने नाराजगी जताई है।
इन क्षेत्रों के निवासियों का कहना है कि उनके मोहल्लों में भी बड़ी संख्या में आवारा कुत्ते घूम रहे हैं, जो आए दिन बच्चों और बड़ों को घायल कर रहे हैं। लोगों ने मांग की है कि नगर पालिका प्रशासन जल्द से जल्द उनके क्षेत्रों में भी रेस्क्यू अभियान चलाए।
बहरहाल, नगर पालिका ने शुरुआत कर दी है
नगर पालिका प्रशासन ने शहर में सुरक्षा और स्वच्छता बनाए रखने के लिए इस अभियान की शुरुआत कर दी है। आने वाले दिनों में पूरे नगर क्षेत्र को कवर करने की योजना के साथ यह पहल आगे बढ़ेगी।




Okay, who’s been playing on 98winvkugzj? Is it worth the hype? Spill the beans! Head over and give it a whirl: 98winvkugzj
Hey mates, tried yo88vina the other day. It’s kinda neat! Registration’s easy and I won a bit. Might be worth a shot. yo88vina