रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद
अम्बेडकरनगर ! टांडा। में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) अभियान को गति देने के लिए उपजिलाधिकारी टांडा डॉ. शशिशेखर ने नगर क्षेत्र में व्यापक निरीक्षण किया।
इस दौरान वे घर-घर एसआईआर प्रपत्रों का वितरण कर रहे बीएलओ से रू-ब-रू हुए और उनके कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उपजिलाधिकारी ने बीएलओ को स्पष्ट निर्देश
दिए कि हर घर तक प्रपत्रों का समयबद्ध वितरण सुनिश्चित किया जाए और मतदाताओं को फार्म भरने में पूरी सहायता प्रदान की जाए।
डॉ. शशिशेखर ने आमजन से भी अपील की कि वे बीएलओ के कार्यों में सहयोग करें, ताकि हर पात्र मतदाता तक एसआईआर प्रपत्र पहुंच सके और समय से भरा हुआ फार्म
वापस जमा हो सके। उन्होंने कहा कि सामूहिक प्रयासों से ही एसआईआर अभियान को सफलतापूर्वक एवं तय समय सीमा के भीतर पूरा किया जा सकता है।
जहां हम आपको बतादे उपजिलाधिकारी टाण्डा डॉक्टर शशीशेखर ने सर्वप्रथम फाइन फिलिंग पैट्रोल पंप के निकट वार्ड नंबर 22 में सभासद जमाल कामिल उर्फ राजू के घर के सामने बैठे बीएलओ से बातचीत कर जानकारी लिया
और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जहा पर मौजूद रहे बीएलओ के साथ बैठे सभासद जमाल कामिल, इदरीसी महासभा मकसूद हंकानी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।



