रिपोर्ट News10plus
अम्बेडकरनगर ! दिनांक 12 नवम्बर 2025
पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर के निर्देशन में अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना कोतवाली टाण्डा पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है।
थाना टाण्डा प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) एवं क्षेत्राधिकारी टाण्डा के पर्यवेक्षण में गठित पुलिस टीम ने दो शातिर वाहन चोरों को चोरी की तीन मोटरसाइकिलों सहित गिरफ्तार किया है।
घटनाक्रम का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 11 नवम्बर 2025 की शाम को उपनिरीक्षक राहुल कुमार पाण्डेय व सचिव कुमार मौर्य सहित पुलिस टीम मोहनगंज चौराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी।
इसी दौरान मुखबिर खास ने सूचना दी कि दो व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिलों के साथ जयश्री मोड़ के पास खड़े हैं और उन्हें बेचने की फिराक में हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर पहुँचकर दोनों संदिग्धों को घेराबंदी कर पकड़ लिया।
पूछताछ में हुआ खुलासा
गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना नाम
हसनैन उर्फ इकलाख पुत्र रोशन, निवासी तलवापार, थाना अलीगंज, महफूज पुत्र महमूद आलम, निवासी मोहल्ला मुबारकपुर, थाना कोतवाली टाण्डा बताया।
सख्ती से पूछताछ करने पर अभियुक्तों ने खुलासा किया कि उन्होंने वर्ष 2019 में शाहजादपुर थाना अकबरपुर क्षेत्र से एक मोटरसाइकिल चोरी की थी, इसके अलावा बाराबंकी रेलवे स्टेशन मछली मंडी तथा अकबरपुर सब्जी मंडी से भी दो मोटरसाइकिलें चोरी की थीं।
अभियुक्तों की निशानदेही पर दो सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिलें बरामद की गईं, जिन पर फर्जी नंबर प्लेट लगाई गई थी तथा चेचिस नंबरों में कूटरचना की गई थी।
बरामद मोटरसाइकिलों का विवरण
HF Deluxe नं० UP51 AL 3032 Super Splendor नं० UP32 AR 6749 Super Splendor नं० UP41 AK 2068
इन मोटरसाइकिलों की जांच ई-चालान एप एवं थाना स्तर पर की गई, जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि सभी वाहन विभिन्न थानों में चोरी की रिपोर्टों में दर्ज हैं।
कानूनी कार्यवाही
अभियुक्तगणों का कार्य धारा 317(2), 317(4), 317(5), 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस के अंतर्गत दंडनीय अपराध पाया गया।
अभियुक्तों को उनके जुर्म से अवगत कराते हुए रात्रि 10:30 बजे पुलिस हिरासत में लेकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही की गई तथा माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।
गिरफ्तारी विवरण
दिनांक: 11.11.2025 समय: 22:30 बजे
स्थान: जय मोड़, मुबारकपुर, थाना कोतवाली टाण्डा
गिरफ्तारी करने वाली टीम
उपनिरीक्षक राहुल कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक सचिव कुमार मौर्य, कांस्टेबल धर्मेन्द्र कुमार यादव, कांस्टेबल राजकुमार,कांस्टेबल योगेन्द्र कुमार
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास
हसनैन उर्फ इकलाख पुत्र रोशन थाना अलीगंज
इस अभियुक्त के विरुद्ध 12 से अधिक आपराधिक मुकदमे विभिन्न धाराओं में पंजीकृत हैं, जिनमें
धारा 307, 380, 411, 457 भादवि 3/25 आर्म्स एक्ट, यूपी गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस एक्ट,आदि के गंभीर मामले शामिल हैं। महफूज पुत्र महमूद आलम थाना टाण्डा
इसके विरुद्ध भी वाहन चोरी से संबंधित मुकदमे दर्ज हैं।



