रिपोर्ट News10plus
अम्बेडकरनगर ! जहांगीरगंज एवं रामनगर ब्लॉकों में ब्लॉक स्तरीय बैंकर्स समिति (BLBC) की बैठक आज दिनांक 11.11.2025 को अग्रणी जिला प्रबंधक की अध्यक्षता में संबंधित खंड विकास अधिकारी (BDO)
ADO की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में क्षेत्र के विभिन्न बैंकों के शाखा प्रमुख, सरकारी विभागों के अधिकारियों एवं संबद्ध संस्थाओं के पदाधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में प्रमुख रूप से कृषि, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम (MSME), स्व-रोजगार योजनाओं जैसे CM Yuva,MYSY,ODOP, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY), प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन
(NRLM), प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना (PM SVANidhi) आदि की प्रगति की समीक्षा की गई। इसके साथ ही प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY), सामाजिक सुरक्षा योजनाओं एवं डिजिटल बैंकिंग से संबंधित विषयों पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
अग्रणी जिला प्रबंधक ने बैंकों एवं सरकारी विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर बल दिया, ताकि वार्षिक ऋण योजना (ACP) के लक्ष्यों की पूर्ति समयबद्ध ढंग से हो सके एवं किसानों, लघु उद्यमियों और कमजोर वर्गों तक ऋण प्रवाह में वृद्धि की जा सके।
बैंकों एवं सरकारी विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर बल दिया, ताकि वार्षिक ऋण योजना (ACP) के लक्ष्यों की पूर्ति समयबद्ध ढंग से हो सके एवं किसानों, लघु उद्यमियों और कमजोर वर्गों तक ऋण प्रवाह में वृद्धि की जा सके।
बैठक में स्वयं सहायता समूहों (SHGs) की प्रगति, ऋण वसूली की स्थिति एवं लंबित ऋण आवेदनों के शीघ्र निस्तारण पर भी विशेष ध्यान दिया गया। बैंक प्रतिनिधियों ने ग्रामीण क्षेत्रों में वित्तीय साक्षरता, डिजिटल लेन-देन एवं समावेशी बैंकिंग को बढ़ावा देने हेतु पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।



