Welcome to   Click to listen highlighted text! Welcome to

टांडा में SIR अभियान में जागरूकता की पहल बीएलओ पहुंच रहे हैं घर-घर और प्रापत्र कर रहे वितरित

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this article

रिपोर्ट News10plus
अम्बेडकरनगर ! टांडा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) अभियान के अंतर्गत 278 – विधानसभा टांडा के विभिन्न क्षेत्रों में घर घर बीएलओ पहुंचें और प्रापत्रो का वितरण किया।
जहां टांडा नगर की एक बड़ी आबादी वाले क्षेत्र के भाग संख्या 61 और 62 नैपुरा, सकरावल पूरब, नई बस्ती, सदलघाट एवं अलीमुद्दीनपुर, मीरानपुरा, कस्बा पूरब, में मतदाता सूची के प्रपत्रों का वितरण कार्य किया गया।

इस दौरान बीएलओ बशर नवाज एवं बीएलओ प्रजापति ने घर-घर जाकर मतदाताओं को SIR प्रपत्र उपलब्ध कराए तथा उन्हें फॉर्म भरने की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी अभियान में सहयोग करते हुए समाजसेवी काशिफ अहमद अंसारी पंख उड़ान – एक उम्मीद के उपाध्यक्ष ने भी मतदाताओं को प्रापत्र भरने एवं निर्वाचन प्रक्रिया की महत्ता के बारे में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि “हर पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची में होना लोकतंत्र को सशक्त बनाता है।”

इसी के साथ News10plus सभी मतदाताओं से अपील करता है SIR फार्म को सावधानी पूर्वक भरें फार्म भरने में किसी तरह की जल्दबाजी न करें जिससे फार्म खराब ना हो क्योंकि दूसरा फार्म नही मिल पायेगाइसलिए फार्म में काट-पीट ना हो साथ ही फार्म भरते समय किसी तरह की कोई जानकारी छिपाए नहीं जहां हम आपको बता दें यह SIR प्रक्रिया – आम तौर पर निर्वाचन से जुड़ी है और SIR – को अंग्रेजी में –

Special Intensive Revision का संक्षिप्त रूप होता है। Special Intensive Revision को विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कह सकते है। यह अभियान निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची (Electoral Roll) की शुद्धता सुनिश्चित करने के लिए चलाया जाता है।
यानी नए मतदाताओं के नाम जोड़ना, मृत या स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाना, और त्रुटियों को सुधारना। इसलिए इस प्रक्रिया में बिल्कुल घबराने की जरूरत नहीं है अपने फार्म को सावधानी पूर्वक बिना घबराए हुए भरें और फार्म में पूछी गई सभी जानकारियों का भरना सुनिश्चित करें!

अंत में एक बार फिर से आप सभी मतदाताओं से – News10plus – अपील करता है, कि SIR प्रापत्र को लेकर किसी तरह की अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान ना दें – फार्म को भरकर त्रुटिरहित सूची तैयार करवाने में जिला निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन का सहयोग करें।
धन्यवाद 🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!