रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद अंबेडकरनगर ! के टांडा में विद्युत विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सकरावल पूरब को जाने वाले मुख्य मार्ग के पास जर्जर तारों की कटाई और छंटाई का कार्य किया। इस कार्य से आम उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है।
क्या था मामला?
सकरावल पूरब को जाने वाले मुख्य मार्ग के पास विद्युत से संबंधित जर्जर तार लटक रहे थे और पेड़ों के नीचे से जर्जर तार गुजर रहे थे। इसकी सूचना विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों को दी गई थी।
विद्युत विभाग की कार्रवाई
विद्युत वितरण खंड टांडा अधिशासी अभियंता मोहित कुमार, के निर्देशानुसार और एसडीओ श्री वीरेंद्र शुक्ला, के आदेश पर जेई कृष्णा कुमार तिवारी, जेई विकास नाविक टीजीटू, विवेक यादव, अंबिका प्रशाद, और वरिष्ठ लाइनमैन वकार मेंहदी, के नेतृत्व में जर्जर तारों के ऊपर से गए हुए पेड़ों की कटाई और छंटाई का काम किया गया।
उपभोक्ताओं को मिली राहत
इस कार्य से आम उपभोक्ताओं को काफी राहत मिली है। विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हुए काशिफ अहमद अंसारी ने आभार व्यक्त किया।
विद्युत विभाग की बड़ी कार्रवाई: टांडा में जर्जर तारों की कटाई और छंटाई का कार्य हुआ संपन्न



