अंबेडकरनगर के श्रद्धालुओं की जौनपुर में दर्दनाक हादसे में जान गई, घायलों को बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया
रिपोर्ट News10plus एडिटर
मिर्जापुर जौनपुर/अम्बेडकरनगर! 26 अक्टूबर 2025 मिर्जापुर से मां विंध्यवासिनी के दर्शन कर लौट रहे अंबेडकरनगर जिले के श्रद्धालुओं की बोलेरो रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे का शिकार हो गई। मिर्जापुर-जौनपुर स्टेट हाईवे पर खड़े ट्रक में बोलेरो के पीछे से टकराने से गाड़ी के परखचे उड़ गए।
हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी स्थित बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।
तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
हादसा रविवार सुबह करीब 11:30 बजे रामपुर थाना क्षेत्र के गंधवना गांव (गढ़ई पुल) के पास हुआ। बोलेरो में सवार छह श्रद्धालु अंबेडकरनगर के निवासी थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बोलेरो की रफ्तार 100 किमी प्रति घंटा से अधिक थी।
अचानक सामने खड़े ट्रक को देखकर चालक वाहन नियंत्रित नहीं कर सका और बोलेरो सीधे ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास का इलाका गूंज उठा और बोलेरो की ऊपरी बॉडी पूरी तरह चकनाचूर हो गई।
टक्कर के बाद मचा हड़कंप, लोगों ने किया बचाव कार्य टक्कर के बाद बोलेरो के परखचे उड़ गए। एक महिला खिड़की का शीशा तोड़कर करीब आठ फीट दूर जा गिरी। पेट्रोल पंप के कर्मचारी और स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू किया।
करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया। घायलों को तुरंत भदोही के जीवनदीप नर्सिंग होम पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया।
मृतकों की पहचान
मृतकों की पहचान इस प्रकार की गई है – आलोक वर्मा (38 वर्ष), निवासी पाली पट्टी, थाना इब्राहिमपुर, अंबेडकरनगर, गुड़िया वर्मा उर्फ अर्पिता (32 वर्ष), पत्नी आलोक वर्मा,
फुला देवी (70 वर्ष), पत्नी रामचंद्र वर्मा, निवासी जयनपुर खेवार घायलों में शामिल हैं – सुभाष वर्मा, निवासी जयनपुर मंजू वर्मा, पत्नी सुभाष वर्मा अभिराट वर्मा (20 वर्ष), पुत्र वीरेंद्र वर्मा, निवासी जौनपुर, तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस ने संभाली स्थिति, जाम हटाया
हादसे की जानकारी मिलते ही सीओ मड़ियाहूं गिरेंद्र कुमार सिंह और थाना प्रभारी रामपुर विनोद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।
बोलेरो और ट्रक के हाईवे पर फंसे रहने से लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने जेसीबी मंगवाकर हटवाया और यातायात सामान्य कराया। सीओ ने बताया कि हादसे में तीन की मौत हुई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
श्रद्धा भरा सफर बना मातम
जानकारी के अनुसार, श्रद्धालु रविवार तड़के विंध्याचल धाम पहुंचे थे और मां विंध्यवासिनी के दर्शन के बाद घर लौट रहे थे। लेकिन तेज रफ्तार ने श्रद्धा से भरे इस सफर को मातम में बदल दिया।
स्थानीय लोगों ने दिखाई इंसानियत – हादसे के बाद पेट्रोल पंप कर्मचारियों और राहगीरों ने तुरंत मदद की। कई लोगों ने अपने वाहनों से घायलों को अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और परिजनों से संपर्क साधा।




QQ22game? Never heard of it, but I’m always open to new gaming experiences. Fingers crossed it’s a good one! Gonna dive in to qq22game right now!
Plusph11, huh? New one to me. Gonna take a look around. The layout is pretty clean. Hope the odds are good. Wish me luck! plusph11