रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर। पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) के पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे
“ऑपरेशन क्लीन” अभियान के अंतर्गत थाना कोतवाली टांडा पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
गुरुवार दिनांक 23 अक्टूबर 2025 को माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अम्बेडकरनगर के आदेश दिनांक
18.10.2022 के अनुपालन में, थाना टांडा पुलिस टीम द्वारा आबकारी अधिनियम से संबंधित कुल 33 अभियोगों में बरामद की गई कुल 385 लीटर अवैध कच्ची शराब को विधिवत नष्ट किया गया।
इस कार्यवाही के दौरान पूरे विनष्टिकरण की प्रक्रिया क्षेत्राधिकारी टांडा के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक टांडा की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। पुलिस टीम ने मौके पर विधिक औपचारिकताओं का पालन करते हुए सभी जब्त अवैध शराब को नष्ट किया।
आबकारी अधिनियम से संबंधित कुल अभियोग: 33
कुल नष्ट की गई अवैध कच्ची शराब: 385 लीटर नष्ट किए जाने की तिथि: 23.10.2025 अभियान: ऑपरेशन क्लीन स्थान: थाना कोतवाली टांडा, जनपद अम्बेडकरनगर
अवैध कच्ची शराब विनष्ट कराने वाली पुलिस टीम
क्षेत्राधिकारी टांडा, जनपद अम्बेडकरनगर
प्रभारी निरीक्षक, थाना कोतवाली टांडा कांस्टेबल मोहित कुमार, हेड कांस्टेबल संदीप कुमार
पुलिस अधीक्षक का संदेश
एसपी अभिजित आर. शंकर ने कहा कि -“अवैध शराब निर्माण, बिक्री एवं तस्करी में लिप्त व्यक्तियों के खिलाफ निरंतर सख्त कार्रवाई की जा रही है। कानून व्यवस्था और जनसुरक्षा सर्वोपरि है, किसी भी हालत में अवैध गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
न्यायालय के आदेश के अनुपालन में त्वरित कार्रवाई
अवैध शराब माफिया पर पुलिस की बड़ी चोट ‘ऑपरेशन क्लीन’ अभियान बना अवैध कारोबारियों के लिए चुनौती



