रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर। टांडा नगर में दीपों का पर्व दीपावली पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। गलियों और चौक-चौराहों पर दीपों की जगमगाहट से नगर निखर उठा है। लोग एक-दूसरे के घर जाकर मिठाई बाँट रहे हैं, बधाइयाँ दे रहे हैं और खुशियों का आदान-प्रदान कर रहे हैं।
इसी क्रम में नगर पालिका परिषद टांडा की अध्यक्ष शबाना नाज़ ने नगरवासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा – “दीपावली का यह पर्व खुशियों और एकता का प्रतीक है। मैं अल्लाह से दुआ करती हूँ कि यह त्योहार सभी के जीवन में रोशनी, सफलता और अपार खुशियाँ लाए।”
अध्यक्ष ने नगर पालिका परिषद टांडा के अधिकारियों, कर्मचारियों और सफाई कर्मियों को भी दीपावली की शुभकामनाएँ देते हुए उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि नगर की स्वच्छता और सुंदरता बनाए रखने में सफाई कर्मियों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है।
इसके साथ ही उन्होंने नगर क्षेत्र के पत्रकार बंधुओं को भी दीपावली की बधाई देते हुए कहा कि मीडिया समाज का दर्पण है और सच्चाई को उजागर करने में उसकी भूमिका सराहनीय है। अध्यक्ष शबाना नाज़ ने अंत में नगरवासियों से अपील की
“सभी लोग दीपावली उत्सव को हर्षोल्लास के साथ मनाएँ, परंतु स्वच्छता और पर्यावरण का विशेष ध्यान रखें, ताकि हमारा नगर टांडा रोशनी के साथ-साथ स्वच्छता में भी मिसाल बने।”
टांडा में दीपों और खुशियों की गूंज अध्यक्ष शबाना नाज़ ने नगरवासियों, कर्मचारियों और पत्रकारों को दी शुभकामनाएं स्वच्छता और सौहार्द का संदेश दिया अल्लाह से नगरवासियों की खुशहाली की दुआ की।




Heard about Jiliglory and decided to check it out. It’s got a decent selection of games, and the site is pretty easy to navigate. Definitely worth a look if you’re looking for something new. Give jiliglory a try!