रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर ! 15 अक्टूबर 2025 (सूचना विभाग)।त्योहारों के मौसम में उत्तर प्रदेश सरकार ने जनपद अंबेडकरनगर की महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 1,77,632 लाभार्थियों को निःशुल्क गैस रिफिल की सुविधा प्रदान की गई है।
आज जनपद मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में इस योजना के अंतर्गत सब्सिडी वितरण कार्यक्रम का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोकभवन, लखनऊ से हुए सजीव प्रसारण के माध्यम से आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, विधान परिषद सदस्य हरिओम पांडेय कटेहरी विधायक धर्मराज निषाद, और जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा उर्फ साधू वर्मा सहित बड़ी संख्या में लाभार्थी महिलाएं उपस्थित रहीं।
त्योहारों पर दो बार मुफ्त रिफिल अब धुएं से नहीं, खुशियों से महकेगी रसोई जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना के तहत पंजीकृत लाभार्थियों को वर्ष में दो बार निःशुल्क गैस रिफिल उपलब्ध कराई जाएगी।
पहला चरण: दीपावली पर्व के अवसर पर अक्टूबर से दिसम्बर 2025 तक दूसरा चरण होली पर्व के अवसर पर जनवरी से मार्च 2026 तक
लाभार्थियों को पहले गैस एजेंसी से रिफिल का मूल्य जमा करना होगा, जिसके बाद राज्य सरकार की ₹559.58 और केंद्र सरकार की ₹335.40 की सब्सिडी सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में अंतरित की जाएगी।
“नारी सशक्त होगी तो देश सशक्त होगा” हरिओम पांडेय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमएलसी हरिओम पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने त्योहारों के अवसर पर
आमजन, विशेष रूप से महिलाओं को एक बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने कहा,“नारी सशक्तिकरण ही राष्ट्र सशक्तिकरण की पहली शर्त है। उज्ज्वला योजना ने महिलाओं को न सिर्फ धुएं से राहत दी है, बल्कि उनके स्वास्थ्य और सम्मान की रक्षा भी की है।”
वहीं विधायक धर्मराज निषाद ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का लक्ष्य समाज के अंतिम व्यक्ति तक जनकल्याणकारी योजनाओं को पहुंचाना है – यही ‘अंत्योदय’ की भावना है।
महिलाओं के चेहरे पर खुशी, रसोई में लौटी रौनक कार्यक्रम के दौरान उज्ज्वला योजना की लाभार्थी महिलाओं ने कहा कि इस योजना से उन्हें आर्थिक राहत मिली है।
और रसोई के काम में काफी सुविधा बढ़ी है।कार्यक्रम के अंत में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला ने उपस्थित अतिथियों, अधिकारियों और लाभार्थियों का आभार व्यक्त किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ से लाइव संबोधन का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में लाभार्थी महिलाओं की उत्साहपूर्ण उपस्थिति निःशुल्क गैस रिफिल योजना पर महिलाओं के अनुभव साझा



