रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर ! 02 सितंबर 2025। जिले की मालीपुर थाना पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्यवाही करते हुए एक युवक को 1420 ग्राम अवैध गांजा, मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देश और चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत की गई। अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) तथा क्षेत्राधिकारी (जलालपुर) के कुशल पर्यवेक्षण में थाना मालीपुर पुलिस टीम ने यह सफलता हासिल की।
गिरफ्तारी का विवरण
गिरफ्तार अभियुक्त विपिन पाठक पुत्र राजेश पाठक निवासी: ग्राम कौडहा, थाना मालीपुर, जनपद अंबेडकरनगर उम्र : लगभग 25 वर्ष गिरफ्तारी का समय व
स्थान 01.09.2025 को शाम 7:15 बजे, ग्राम पेंदिया तिराहे के पास बरामदगी एक पन्नी में 1420 ग्राम अवैध गांजा मोटरसाइकिल नं. UP45AX6235 (धारा 207 एमवी एक्ट के तहत जब्त) रेडमी कंपनी का काले रंग का मोबाइल फोन
दर्ज मुकदमा
थाना मालीपुर में अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 187/2025, धारा 8/20 NDPS Act पंजीकृत कर कार्रवाई की गई है।
आपराधिक इतिहास
अभियुक्त विपिन पाठक का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उस पर पूर्व में ये मुकदमे दर्ज हैं, मुकदमा अपरा संख्या 187/2025, धारा 8/20 NDPS Act, थाना मालीपुर, मुकदमा अपराध संख्या 25/2018, धारा 379/411 भादवि, थाना बेवाना, मुकदमा अपराध संख्या 26/2018, धारा 4/25 आयुध अधिनियम, थाना बेवाना
गिरफ्तारी टीम
स्वतंत्र कुमार मौर्या – थानाध्यक्ष मालीपुर
उपनिरीक्षक धनपाल, कांस्टेबल संजय यादव,कांस्टेबल चन्दन साहनी,कांस्टेबल अनुज चौहान,
कांस्टेबल हिमांशु सोलियान निष्कर्ष – मालीपुर पुलिस की इस कार्यवाही से साफ है कि पुलिस प्रशासन नशे के अवैध कारोबार और अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखे हुए है।



