Welcome to   Click to listen highlighted text! Welcome to

🎓 राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम : शिक्षा सुधार और विद्यालय विकास की नई दिशा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this article

रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
टांडा अम्बेडकरनगर ! राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टांडा में विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति (SMDC) की दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस बैठक में छात्र-छात्राओं, अभिभावकों, शिक्षकों और प्रधानाचार्यों ने संयुक्त रूप से शिक्षा की गुणवत्ता सुधार और विद्यालय विकास पर विचार-विमर्श किया।

बैठक का मुख्य उद्देश्य था –  छात्र-छात्राओं के कैरियर निर्माण और चरित्र विकास पर विशेष ध्यान देना। विद्यालयों को प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट बनाने की दिशा तय करना। समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत “ जिसकी जितनी भागीदारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी” के सिद्धांत पर विद्यालयों को धन आवंटन सुनिश्चित करना।

सरकार की मंशा है कि माध्यमिक विद्यालयों को बेहतर संसाधन और सुविधाओं से जोड़ा जाए। इसके लिए अलग-अलग सेंटर प्वाइंट बनाए जा रहे हैं, जहां इसी तरह की बैठकें और कार्यशालाएं आयोजित होंगी।
बैठक में यह संकल्प लिया गया कि – विद्यालय के छात्र छात्राओं की संख्या को बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। नियमित एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सुनिश्चित किया जाएगा। विद्यालय का सम्मान

प्रदेश और देश स्तर तक पहुंचाने का हरसंभव प्रयास होगा। शिक्षा विभाग का मानना है कि विद्यालय का विकास होगा तो निश्चित रूप से छात्र-छात्राओं का भविष्य उज्ज्वल होगा। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से शामिल रहे प्रशिक्षक के रूप में विवेक पटेल, प्रधानाचार्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज जाफरगंज तथा

यदुनाथ यादव, प्रधानाचार्य राजकीय हाई स्कूल रामगढ़, राजकीय हाई स्कूल फरीदपुर कुतुब, राजकीय हाई स्कूल डिहवा मोहिउद्दीनपुर, राजकीय हाई स्कूल तरौली मुबारकपुर, राजकीय इंटर कॉलेज विद्युत परिषद एवं राजकीय इंटर कॉलेज नगर पालिका परिषद टांडा के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। समिति के सदस्यों एवं अध्यक्षों के रूप में

प्रधानाचार्य डॉ. तारा वर्मा, अवधेश कुमार, डॉ. सुमन यादव, ओमप्रकाश, सभासद अमिचंद, मनीष सर, संदेश बाबू, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या शकुंतला सहितविद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाए एवं अभिभावकगण मौजूद रहे। अंत में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या शकुंतला ने उपस्थित समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं प्रधानाध्यपकों को पुरस्कार भेंटकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!