रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद अम्बेडकरनगर ! 04 सितम्बर 2025। हजरत मौलाना सैयद अरशद मदनी (सदर जमीयत उलेमा-ए-हिंद) व हजरत मौलाना सैयद अश्हद रशीदी
(सदर जमीयत उलेमा उत्तर प्रदेश) की अपील पर, पंजाब बाढ़ पीड़ितों की सहायता के सिलसिले में आज मदरसा अनवारूल उलूम भूलेपुर में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक की अध्यक्षता जमीयत उलेमा अम्बेडकरनगर के अध्यक्ष ने की, जिसमें संगठन के कई प्रमुख पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे। बैठक में शामिल प्रमुख सदस्य
मुफ्ती अफजाल अहमद
जिला उपाध्यक्ष, अम्बेडकरनगर
मौलाना अब्दुल बारी – जिला उपाध्यक्ष, अम्बेडकरनगर
मौलाना फासीहुज्जमा सचिव, अम्बेडकरनगर मास्टर मोहम्मद आमिर सिद्दीकी– नायब सचिव, अम्बेडकरनगर अन्य जिम्मेदारान व मेंबरान
🤝 मकसद
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बाढ़ प्रभावित लोगों तक राहत सामग्री और जरूरी मदद पहुंचाने के लिए व्यापक अभियान चलाया जाएगा। जमीयत उलेमा ने समाज के सभी वर्गों से इस नेक कार्य में सहयोग करने की अपील की।



