रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद अम्बेडकरनगर । टांडा तहसील मुख्यालय के निकट रौजा कब्रिस्तान मार्ग पर बड़ा हादसा होने से उस समय साफ साफ बच गया, जब हाजी मंसूर के घर के ऊपर से गुज़रा हुआ विद्युत विभाग का 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन तार
जानलेवा साबित होते होते बच गया। बतादे शुक्रवार की दोपहर करीब तीन बजे हुई तेज बारिश के दौरान बिजली विभाग का 11 हजार हाईटेंशन तार में बंधी बांस की फट्टी अचानक एक तरफ से निकल कर झाप पर लटक गई।
बारिश से भीगी दूसरी फट्टी हाईटेंशन तार से बंधी रह गई। नतीजा यह हुआ कि पूरा मकान करंट की चपेट में आ गया। इस हादसे में एक महिला और बच्ची सहित तीन लोग करंट की चपेट में आए है। सभी को आनन-फानन में टांडा सीएचसी पहुंचाया गया,
जहां उनका चिकित्सिय परिक्षण डॉक्टर दिनेश वर्मा की निगरानी में जारी है। वर्तमान सीएचसी अधिक्षक डॉक्टर अजय कुमार से वार्ता में उन्होंने जानकारी दिया करंट की चपेट में आने लोगों का इलाज जारी है और उनकी स्थिति फिलहाल नियंत्रण में है।
हालांकि सूचना मिलते ही मौके पर तत्काल पहुंची विद्युत विभाग की टीम ने बिजली सप्लाई कटवाकर तार में बंधी दूसरी तरफ की फट्टी को खोलकर हटाया गया। विद्युत विभाग की इस लापरवाही को लेकर स्थानीय लोगों में गहरा आक्रोश है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि 11 हजार वोल्ट का यह तार लंबे समय से घरों के बिल्कुल ऊपर से गुजर रहा है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।
स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि विभाग तत्काल प्रभाव से हाईटेंशन तार को घरों के ऊपर से नहीं हटाता, तो वे धरना-प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।



