रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर जनपद की तहसील टाण्डा के मोहल्ला तलवापार नई बस्ती निवासी सभासद पति मोहम्मद शाहिद की मासूम बेटी के ऑपरेशन के दौरान अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में रक्त की आवश्यकता थी।
इस समय में कुछ युवाओं ने रक्तदान कर एक माता-पिता के दिल को खुश कर दिया। इन युवाओं में यामीन उस्मान आर्किटेक्ट्स, सलमान अंसारी सिविल इंजीनियर, रेहान अहमद सिविल इंजीनियर, फैसल मलिक सिविल इंजीनियर,
अहिल रहमान सिविल इंजीनियर शामिल थे। इन्होंने रक्तदान कर एक बड़ी दरियादिली दिखाई और इंसानियत का परिचय दिया। वही टाण्डा निवासी परचम ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव/प्रवक्ता नाज़िम इलाही ने भी सभासद
पति मोहम्मद शाहिद से सम्पर्क कर उनसे हाल चाल लिया और उनका सहयोग करने के लिये आगे बढ़े साथ ही टाण्डा कस्बा पूरब के निवासी मोज्ज़ैय्यन अब्बास ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर मोहम्मद शाहिद से मुलाकात किया।
और उनके हालात के बारे में जानकारी लिया साथ ही उनका सहयोग करने के लिये उन्होंने भी उनसे पूछा और कहा जो भी जरूरत है मुझसे साझा करने की बात कही
तो अंजान शहर में भी मोहम्मद शाहिद को अपने लोगों मिल गये जिसके बाद मोहम्मद शाहिद का दिल बड़ा हो गया और उनके हौसले को इन सभी जांबाजों ने सहयोग देकर बढ़ाया।