पुलिस ने पत्नी समेत तीन आरोपियों को आला कत्ल रस्सी सहित हिरासत में लिया!
रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद अंबेडकरनगर ! रविवार 14 सितम्बर 2025। जिले के थाना कोतवाली टाण्डा में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। थाना कोतवाली टांडा क्षेत्र के पुन्धर झील के किनारे
खेत में कबाड़ बीनने वाले मोहम्मद अनीस का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने जांच के बाद मृतक की पत्नी और दो सालों को गिरफ्तार कर आलाकत्ल रस्सी बरामद कर ली है।
मामला क्या है?
मृतक अनीस लंबे समय से नशे का आदी था। नशे की लत और उधारी के बोझ से उसका परिवार लगातार कलह का शिकार था। पत्नी हिना फातिमा अक्सर बच्चों को लेकर मायके चली जाती थी। कई बार अनीस के ससुराल वाले भी विवाद सुलझाने आते, लेकिन झगड़े और बढ़ जाते।
करीब 20 दिन पहले हिना फातिमा अपने चार बच्चों के साथ मायके चली गई थी। अनीस कई बार पत्नी को मनाने गया, लेकिन हर बार उसे दुत्कार दिया गया।
हत्या की वारदात
रविवार 14 सितम्बर की सुबह पुन्धर झील किनारे खेत में अनीस का शव मिला। शव के गले में रस्सी बंधी थी, जिससे साफ हो गया कि उसकी गला कसकर हत्या की गई। मृतक के भाई रईश अहमद ने पुलिस को जानकारी दी कि अनीस को उसकी पत्नी हिना फातिमा और उसके दोनों भाईयों ने मिलकर मार डाला।
गिरफ्तार आरोपी – हिना फातिमा, पत्नी स्व. मोहम्मद अनीस, निवासी रसूलपुर मुबारकपुर थाना टांडा।
मोहम्मद शाहिद उर्फ मोनू, पुत्र स्व. मोहम्मद जमील, निवासी प्यारेपुर खास, थाना टांडा मोहम्मद आरिफ, पुत्र स्व. मोहम्मद जमील, निवासी प्यारेपुर खास, थाना टांडा।
बरामदगी
हत्या में प्रयुक्त एक अदद रस्सी (मटमैला रंग) पुलिस की कार्रवाई पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी टांडा के आदेश पर प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी मय टीम (कांस्टेबल हरसोविन्द, कांस्टेबल मोहित कुमार, महिला कांस्टेबल जागृति पाण्डेय) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को दबोच लिया।
हत्या के पीछे की वजह
मृतक अनीस की नशे की लत लगातार उधारी का बढ़ता बोझ पत्नी और मायके वालों से झगड़े इन्हीं कारणों से पारिवारिक तनाव चरम पर पहुंच गया था, जिसने आखिरकार हत्या का रूप ले लिया।
निष्कर्ष – अंबेडकरनगर पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्या कांड का मात्र 6 से घंटों में खुलासा कर मृतक की पत्नी और उसके भाईयों को हिरासत में लेकर पूछताछ करते हुए अन्य पहलुओं पर जाच में जुटी है हालांकि पुलिस क्षेत्राधिकारी सुभम कुमार सिंह ने घटना का खुलासा किया है थाना कोतवाली टाण्डा प्रभारी निरीक्षक दीपक रघुवंशी ने बताया की घटना का खुलासा कर दिया गया है विधिक कार्रवाई जारी है।



