कटेहरी उपचुनाव: में अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुये”भाजपा पर किया तीखा हमला!
अम्बेडकर नगर ! जनपद की कटहेरी विधानसभा उपचुनाव में सपा प्रत्याशी शोभावती वर्मा के समर्थन में पहुंचे अखिलेश यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर साधा निशाना किया तीखा हमला।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन अब वे अपने वादे से मुकर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों और गरीबों की लड़ाई लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है और जब भी मौका मिलेगा, सबसे बड़ा फैसला उनके हित में लेगी ¹।
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि भाजपा सरकार संविधान को कमजोर करने की कोशिश कर रही है और समाज में दूरियां पैदा करने की बात कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के नेता अंग्रेजों के विचार वंशी हैं और वे उल्टा पुल्टा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अब जनता से नहीं लड़ना चाहती है, बल्कि जनता को डराने की कोशिश कर रही है।
उन्होंने कहा कि बाबा को कटेहरी चुनाव हारने के डर से पांच बार अंबेडकर नगर आना पड़ा, उन्होंने कहा सरकार उप चुनाव जीतने के लिए प्रशासनिक मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है! और जिलाधिकारी अंबेडकर नगर यहां पर भाजपा जिला अध्यक्ष की तरह से काम कर रहे हैं ¹।
उन्होंने आगे कहा कि सरकार में किसान परेशान है, युवा परेशान है, महंगाई अपने चरम पर है, और सरकार को उपचुनाव में हार का डर सता रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र और प्रदेश की डबल इंजन की सरकार आपस में टकरा रही है। उन्होंने कहा कि ऐसी सरकार को 2027 में जनता बदलने का काम जरूर करेगी ¹।