Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Single Image Auto-Play Slider
Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Image 1
Image 2
Image 2
Image 2
Image 2
Image 2
Click to listen highlighted text!

आगामी पर्व जश्ने ईद-ए-मिलादुन्ननबी को लेकर कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न, बैठक में बुनकर कामगारों को मिली बड़ी राहत

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

रिपोर्ट -एडिटर-मोहम्मद राशिद-सैय्यद..
टांडा अम्बेडकरनगर : जश्ने ईद-ए-मिलादुन्ननबी 12 रबीअव्वल को लेकर पीस कमेटी की बैठक टाण्डा कोतवाली परिसर में आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी मोहनलाल गुप्ता ने किया बैठक –

क्षेत्राधिकारी सुभाम सिंह के नेतृत्व में बैठक संचालित की गई बैठक में नगर क्षेत्र के सभी संभ्रांत नागरिकों एवं मर्कज़ी अंजुमनों के जिम्मेदारान सहित वार्डों के सभासदगण शामिल रहे। पीस कमेटी की बैठक में –
क्षेत्राधिकारी ने मर्कज़ी अंजुमनों के जिम्मेदारानो से कहा सभी अंजुमनों की सूची एवं अंजुमनों द्वारा जुलूस कहां से निकलेगा और कहां तक जायेगा वापस कहां पर समाप्त होगा जिसके सम्बन्ध में जानकारी मांगी है। क्षेत्राधिकारी ने कहा 12 रबीअव्वल पर नगर में सजावट के लिये रात्रि के समय कोई पुलिस कर्मी किसी सजावट करने वाले व्यक्ति को कुछ नही कहेगा। जिसके लिये उन्होंने आश्वासन दिया साथ ही उन्होंने कहा नये स्थानों पर सजावट नहीं की जायेगी। जिसके साथ नगर क्षेत्र में उत्पन्न होने वाली समस्याओं पर भी चर्चा की गई।
उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी ने बुनकर कामगारों को दिया बड़ी राहत – जानिए क्या है दी गई राहत –

 क्षेत्राधिकारी ने बुनकर नगरी टाण्डा व मुबारकपुर में पावरलूम संचालित करने वाले कामगारों को बड़ी राहत देते हुये कहा जिन क्षेत्रों में चाय व नाश्ते वाली दुकानो को 11 बजें रात्रि के बाद खोलने के लिये पाबंद किया है उन्हें राहत देते हुए कहा दुकाने बंद होने से दिक्कते उत्पन्न हो रही थी ।

उस पर विचार विमर्श करते हुये क्षेत्राधिकारी ने कहा यदि बुनकर नगरी टाण्डा में हमेशा से ऐसा होता चला आ रहा है। तो उसे बंद नही करवाया जायेगा परन्तु जहां पर भी रात्रि में दुकाने खुली रहेगी वहां के दुकानदारों को यदि कोई नया व्यक्ति वहां दिखता है तो उसकी जानकारी जरुर करे साथ ही सभी दुकानदार अपनी अपनी दुकानों पर एक एक डायरी रखे यदि रात्रि के समय आसपास कोई भी नया व्यक्ति अनावश्यक घूमता हुआ दिखता है।
जिसे उस एरिया में कोई नही पहचानता है तो उससे जरूर पूछताछ करें उसका नाम पता मोबाईल नम्बर आधार नम्बर नोट करें अगर यह सब नही कर पाते हैं तो उसका फोटो खींचकर पुलिस को सूचना दे उन्होंने कहा सहयोग जरूरी है इसके लिये वहा पर जो भी मौजूद रहे उसे भी पुलिस द्वारा रात्रि 11 बजें के बाद चलाये जा रहे पूछताछ अभियान में सहयोग करना चाहिए जिससे किसी तरह की घटना दुर्घटना ना घट सके और अपराध पर नियंत्रण पाया जा सके।
क्षेत्राधिकारी के फैसले का सभी ने स्वागत करते उपजिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी की सराहना किया। साथ ही समाजवादी पार्टी सचिव व अधिवक्ता संघ एडवोकेट अब्दुल माबूद एडवोकेट शाहिद व उनकी टीम द्वारा 11 बजें रात्रि में दुकानों के बंद होने से बुनकर कामगारों की समस्या पर पहेल करते हुये जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया था। जिस पर उच्चाधिकारियों ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुये राहत पहुंचाई है। जिसके लिये सपा सचिव व अधिवक्ता संघ के सदस्यों का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया है।
Responsive YouTube Video Slider with Autoplay
Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Click to listen highlighted text!

पीस कमेटी की बैठक में नगर पालिका परिषद टाण्डा आर आई राकेश कुमार गौरव उपस्थित रहे नगर पालिका प्रशासन की तरफ से आगामी पर्व 12 रबीअव्वल पर नगर क्षेत्र में साफ-सफाई चुना छिड़काव पानी तथा प्रकाश व्यवस्था का विषेश ध्यान रखने के लिये निर्देशित किया गया । क्षेत्राधिकारी सुभम सिंह ने कहा जश्ने ईद-ए-मिलादुन्ननबी 12 रबीअव्वल पर नगरक्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा साथ ही रूट में डाइवर्जन किया जायेगा।

उन्होंने कहा पर्व के अवसर पर नगरक्षेत्र की सभी गतिविधियों पर ड्रोन कैमरे से नज़र रखी जायेगी । साथ ही नगर के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस कर्मियों की तैनाती रहेगी । साथ ही उन्होंने कहा पर्व में व्यवधान उत्पन्न करने वाले आसामाजिक तत्वों अथवा शरार्ती तत्वों पर पुलिस की खास नजर रहेगी । यदि किसी ने भी किसी तरह की कोई हरकत करने की कोशिश भी किया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी । उन्होंने कहा साथ ही नगर क्षेत्र में जगह जगह पर सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस बल की तैनाती रहेगी। जिसके साथ नगर के चारों तरफ सिविल ड्रेस में भी पुलिस द्वारा नगर में होने वाली सभी गतिविधियों पर नज़र रहेगी ।
जिसके साथ क्षेत्राधिकारी ने कहा यदि किसी अंजुमन की तरफ से ड्रोन की व्यवस्था की गई है तो वह पहले से ही थाने पर आकर पुलिस को सूचना दे दे जिससे सुरक्षा बरकरार रहे। उक्त अवसर पर मुख्य रुप से मौजूद रहे उपजिलाधिकारी मोहनलाल गुप्ता, क्षेत्राधिकारी सुभम कुमार सिंह, टाण्डा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक व एस एस आई अनरूध कुमार, थाना अलीगंज एसएचओ सहित जिम्मेदार
अधिकारियों के साथ साथ नगर पालिका आर आई राकेश कुमार गौरव, बिजली विभाग के अधिकारी, व नगर क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक, सपा जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू, नगर अध्यक्ष सैयद कसीम अशरफ, आरिफ खां, सोहेल खां, मर्कज़ी अंजुमन  सैय्यद कामिल शोबी, सभासद मास्टर मोहम्मद तारिक, सभासद पति मोहम्मद शाहिद, आदि नगरक्षेत्र के संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!