जयराम वर्मा बापू स्मारक इंटर कॉलेज में मतदाता जागरूकता रैली
अंबेडकर नगर ! में 13 नवंबर 2024 को मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत कटेहरी विधानसभा स्थित जयराम वर्मा बापू स्मारक इंटर कॉलेज नाऊसांडा में बुधवार को वृहद स्तर पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ।
विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ. विजय कुमार वर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने रंगोली, भारत के मानचित्र पर मानव श्रृंखला और जागरूकता रैली निकालकर 20 नवंबर 2024 को होने वाले उपचुनाव में शत प्रतिशत व सही मतदान करने के लिए मतदाताओं में जागरूकता पैदा की।
विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने विद्यालय परिसर में भारत के मानचित्र जैसी मानव श्रृंखला बनाकर और मतदाता जागरूकता के नारे लगाकर सभी को आकर्षित किया।
जिला विद्यालय निरीक्षक अम्बेडकर नगर श्री गिरीश कुमार सिंह ने वृहद कार्यक्रम के आयोजन हेतु प्रधानाचार्य सहित समस्त शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं को धन्यवाद देकर उत्साह वर्धन किया।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने मानव श्रृंखला में सम्मिलित हर एक छात्र-छात्रा से व्यक्तिगत मिलकर उन्हें मतदान के प्रति जागरूक किया और इस संदेश को अपने घर-गांव तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया।
जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा इस कार्यक्रम में सभी को मतदाता जागरूकता के प्रति शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात हरी झंडी दिखाकर रैली आरंभ की गई।
उत्साहित जिला विद्यालय निरीक्षक श्री गिरीश कुमार सिंह स्वयं बच्चों की रैली के साथ आगे-आगे चलते रहे। बच्चों के नारों से पूरा बाजार गूंज उठा।
रैली विद्यालय प्रांगण से आरंभ होकर केदार नगर मार्केट, थाना इब्राहिमपुर, पहाड़पुर और नाऊसांडा गांव के रास्ते विद्यालय परिसर आकर समाप्त हुई।
विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ. विजय वर्मा ने जिला विद्यालय निरीक्षक सहित कार्यक्रम में लगे सभी बच्चों, विद्यालय स्टाफ और पुलिस प्रशासन का सफल कार्यक्रम हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में प्रबंधक प्रतिनिधि व सदस्य साधारण सभा श्री चक्रधारी वर्मा, नोडल अधिकारी तारा वर्मा, सुमित्रा देवी, रामानंद, सुनील कुमार, संदीप कुमार, धीरेंद्र वर्मा, रघुपति वर्मा, मेवालाल, राम लखन, नरेंद्र भारती, सभाजीत, सुरेंद्र कुमार, संतोष कुमार, ओमप्रकाश, सौरभ, शिव पुजारी, मोहम्मद अकरम, हरिश आदि उपस्थित रहे।