रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर। एनटीपीसी टांडा आवासीय परिसर में विजयदशमी का पर्व इस बार बेहद धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। पूरे परिसर में पारंपरिक रंग-रस और सांस्कृतिक उल्लास की छटा बिखरी रही। ग्रामीणों व कर्मचारियों ने परिवार सहित पहुंचकर इस भव्य आयोजन का आनंद उठाया।
रामलीला परिसर में 02 अक्तूबर को रावण वध का रोमांचक आयोजन हुआ। कार्यकारी निदेशक जयदेव परिदा ने बाण चलाकर रावण के पुतले का दहन किया और इस विजय उत्सव का विधिवत समापन किया। उन्होंने जनपदवासियों को दशहरा पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सुख-समृद्धि की मंगलकामनाएं कीं।

श्री परिदा ने कहा “विजयदशमी असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक है। यह पर्व जीवन में सकारात्मक ऊर्जा, प्रसन्नता और सफलता लेकर आए।” उन्होंने श्री रामलीला मंचन समिति व कलाकारों की सराहना करते हुए उनके प्रयासों को अविस्मरणीय बताया।
रामलीला मंचन के मनोहारी दृश्य
22 सितंबर से 01 अक्तूबर तक मंचित श्रीरामलीला के अंतर्गत कलाकारों ने हनुमान का राम दल में आगमन, विभीषण शरणागति, समुद्र स्तुति, पुल निर्माण, अंगद का संदेश, विभीषण राज्याभिषेक जैसे प्रसंगों की प्रभावशाली प्रस्तुति दी, जिन्हें देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो उठे।
दुर्गापूजा और सांस्कृतिक आयोजन
दशहरा पर्व के साथ-साथ परिसर प्रांगण में दुर्गापूजा का भी भव्य आयोजन हुआ। इस दौरान भजन संध्या, गरबा-डांडिया, धुनची नृत्य जैसी प्रतियोगिताओं ने
महिलाओं व युवाओं में विशेष उत्साह जगाया। महानवमी पर महाप्रसाद वितरण में भारी संख्या में ग्रामीण व कर्मचारी परिवार सहित सम्मिलित हुए और सामूहिक भक्ति व सौहार्द का वातावरण देखने को मिला।
आयोजन समिति की सराहनीय भूमिका
इन आयोजनों को सफल बनाने में महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण अजय सिंह यादव, सभी महाप्रबंधकगण, विभागाध्यक्षगण,
गरिमा महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती संघमित्रा परिदा व सदस्याएं, वरिष्ठ अधिकारीगण, आलोक मंदालिया, श्री उमापति पांडेय, नीरज रस्तोगी सहित पूजा समिति के अध्यक्ष, महासचिव व सभी सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



