दबंगों का आतंक? किसान की जमीन पर कब्जा? और महिला व बच्चों की पिटाई करने का पीड़ित परिवार का आरोप!
अम्बेडकरनगर ! के टाण्डा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अजमेरी बादशाहपुर में एक दुखद घटना के घटने का मामला प्रकाश में आया है। जहा के पीड़ित परिवार का आरोप है,
कि लगभग 100 लोग एक जुट होकर आये और दबंगई के बल पर पीड़ित किसान की जमीन पर दीवाल खड़ी कर कब्जा कर लिया। और पीड़ित परिवार की महिला के विरोध करने पर महिला व बच्चों को मारा -पीटा,गया जिसमें एक महिला के दाहिने हाथ में गंभीर चोट आई है।
पीड़ित परिवार का आरोप है, की राकेश, शिवम, राजेंद्र और ज्ञानचंद्र ने जमीन पर दीवाल खड़ी कर दी,जबकि पीड़ित ने पहले ही टाण्डा कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी और पुलिस मौके पर गई थी।
और अवैध निर्माण को रोकवा भी दिया था। लेकिन जिसके बाद भी दबंगों ने पुलिस को बिना डरे हुये पुलिस के चले जाने के बाद दीवाल खड़ी कर लिया। और पीड़ित परिवार विरोध करता रहा और मार खाता रहा।
वही पीड़ित परिवार के मुखिया ने लेखपाल और कानूनगो पर भी जबरदस्ती जमीन कब्जा करवाने का आरोप लगाया है पीड़ित परिवार का कहना है वह वर्षों से उस भूमि पर काबिज है,और मुकदमा भी जीत चुका है।
बहरहाल जो कुछ भी हो (न्यूज़ वेबसाइट) इस घटना की सत्यता की पुष्टि नही करता। इसे पीड़ित परिवार के बयान के आधार पर जनहित में प्रकाशित किया गया है। जिससे सम्बंधित जिम्मेदारान द्वार घटना की जांच की जा सके।
और सत्य असत्य तक पहुंचा जा सके। अगर वाकई इस तरह की घटना घटित हुई है? तो यह घटना पुलिस की नाकामी? और दबंगों के अत्याचार को दर्शाती है? हालांकि पीड़ित परिवार ने अपने बयान में स्वयम कहा है।
की शिकायत के बाद टाण्डा कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दबंगों द्वारा किए जा रहे अवैध कब्जे को रोक दिया था। लेकिन पुलिस के वापस जाने के बाद दबंगों ने पुनः दबंगई के बल पर अपना काम पूरा कर लिया। इसे कही ना कही महिला उत्पीड़न भी कहा जा सकता है!