हर मंगलवार जनसुनवाई में खुद सुन रही जनता की फरियादें, मौके पर हो रहा समाधान
रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
टांडा अंबेडकरनगर ! नगर पालिका परिषद टांडा की लोकप्रिय अध्यक्ष शबाना नाज़ ने आज मंगलवार 23 सितंबर 2025 को
नगरवासियों की समस्याओं को लेकर एक अनूठी पहल शुरू की है। उन्होंने तय किया है। कि अब हर मंगलवार को वह खुद जनसुनवाई की अध्यक्षता करेंगी और जनता की समस्याओं को मौके पर ही सुनेगी।
जनसुनवाई में नगरवासी सीधे अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे और अधिकांश मामलों का अध्यक्ष ने तुरंत समाधान कराया गया। इस दौरान पालिका अध्यक्ष ने अधीनस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जनता की समस्याओं के निस्तारण में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
जनसुनवाई में उठे अहम मुद्दे
आज की जनसुनवाई में दर्जनों मामले सामने आए, जिन पर अध्यक्ष शबाना नाज़ ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए।
इस बीच मौजूद रहे जलकल अभियंता आशीष चौहान,
अतिक्रमण प्रभारी शमशाद ज़ुबर, जलील बाबू, निशांत पांडेय,हरिश्चंद्र पाठक जेई निर्माण, अज़ीज़,
तथा सभासदों में शकील अहमद, राकेश गुप्ता, मुजीब अहमद, सोनू आदि मौजूद रहे। खासकर नगर की ज्वलंत समस्या डीएवी एकेडमी के बीच लगे गेट को खुलवाने का मामला भी सामने आया। इस पर अध्यक्ष ने गहन समीक्षा कर तत्काल समाधान की दिशा में कदम उठाने का आश्वासन दिया।
जनता में खुशी और सराहना
पालिका अध्यक्ष की इस सक्रियता और संवेदनशीलता से नगरवासियों में खुशी और भरोसा दोनों बढ़ा है। लोगों का कहना है कि पहली बार किसी अध्यक्ष ने इस तरह से जनता के बीच बैठकर उनकी समस्याओं को सुना और तत्काल कार्रवाई सुनिश्चित कराई है।



