Welcome to News10plus.comClick to listen highlighted text!Welcome to News10plus.com
Click to listen highlighted text!
एडिटर मोहम्मद राशिद सैय्यद रिपोर्ट अम्बेडकरनगर : शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर पुलिस अधीक्षक अम्बेडकरनगर डॉक्टर कौस्तुभ के नेतृत्व में व अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय (पश्चिमी) व अपर पुलिस अधीक्षक श्याम देव (पूर्वी) के पर्यवेक्षण में –
मिशन शक्ति अभियान के चतुर्थ चरण के तहत जनपद अम्बेडकरनगर में आज दिनांक-03-10-2024 को जनपद के थानों पर पुलिस की पाठशाला चौपाल लगाकर महिलाओं बालिकाओं छात्राओं को नारी सुरक्षा,नारी स्वाबलंबन एवं नारी सम्मान की दिशा में एन्टीरोमियो टीम द्वारा थाना क्षेत्र के
बस अड्डा सार्वजनिक स्थानों प्रमुख चौराहों कस्बों प्रमुख बाजारों मन्दिर शापिंग मॉल चाय स्टाल पान की दुकान, बीट क्षेत्र ग्राम पंचायत वार्ड मोहल्लों स्कूल कालेज आदि के आस-पास गश्त चेकिंग करते हुए महिलाओं व बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के लिये जागरुक कर उनकी सुरक्षा के सम्बंध में वार्ता करना,सार्वजनिक स्थानो पर घूम रहे शोहदो
को चेतावानी देना,महिलाओ से संबंधित अपराध व अपराध से संबंधित सजा के बारे में जागरुक करना, सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहो व साइबर क्राइम के विषय में व महिला सुरक्षा संबंधी विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों 1090-वीमेन पॅावर
लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन,108-एम्बुलेंस सेवा, 1076–मुख्यमंत्री हेल्पलाइन,112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइऩ, 102-स्वास्थ्य सेवा आदि के विषय मे पुलिस की पाठशाला/चौपाल लगाकर जागरूक किया गया । मिशन-शक्ति-अभियान के तहत जनपद के समस्त थानों द्वारा पुलिस की पाठशाला/चौपाल लगाकर
जागरूकता के क्रम में थाना अलीगंज से उप निरीक्षक शिवम सिंह, कांस्टेबल भूपेंद्र, महिला कांस्टेबल रजनी सिंह, महिला कांस्टेबल अंजली शुक्ला द्वारा प्राथमिक विद्यालय मखदूम नगर में व थाना कोतवाली टांडा से महिला उ0नि0 दीपिका गुप्ता, मुख्य आरक्षी अशोक तिवारी, महिला कांस्टेबल रंजू द्वारा
स्थान घंटाघर चौक व महिला थाना से महिला कांस्टेबल माला तिवारी,महिला आरक्षी गीता द्वारा बी0एन0इंटर कालेज अकबरपुर में व थाना महरुआ से उ0नि0 अर्जुन कुमार,महिला मुख्य आरक्षी गुंजन मौर्य, मुख्य आरक्षी प्रमोद शर्मा द्वारा
साधना पब्लिक स्कूल में व थाना राजेसुल्तानपुर से उप निरीक्षक शैलेन्द्र कुमार चौधरी, महिला कांस्टेबल पूजा द्वारा गांधी स्मारक इंटर कॉलेज कस्बा राजेसुल्तानपुर में गुड टच बैड टच के विषय में महिलाओं/छात्राओं को जागरुक किया गया।
इसी क्रम में जनपद के विभिन्न थानों की एन्टी रोमियो टीम द्वारा विभिन्न स्थानों पर वर्तमान में बढ़ रहे साइबर फ्रॉड के सम्बन्ध में जागरुक करते हुए बताया गया कि किसी अन्जान व्यक्ति से अपना ओटीपी शेयर न करें। यदि किसी के साथ साइबर फ्रॉड होता है तो वह तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर सम्पर्क कर अपनी शिकायत दर्ज कराये।