हर घर जल नल योजना के तहत पाइपलाइन डालने के लिये खुदाई में दर्जनों घरों की टंकियों के पाइप क्षतिग्रस्त” नगर पालिका जलकल अभियंता करवाया ठीक!
रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर ! टाण्डा में इन दिनों सरकार की हर घर जल नल योजना के तहत जल निगम विभाग द्वारा पूरे नगरक्षेत्र को जल नल से कनेक्ट किया जा रहा है।
जिसके तहत पाइपलाइन बिछाई जा रही है। वही नगर के मोहल्ला नेपुरा में जल निगम विभाग की तरफ से जेसीबी से पाइपलाइन बिछाने के दौरान खुदाई में लगभग दर्जनों घरों के लोगों की पहले से लगी पानी की टंकियों के पाइप क्षतिग्रस्त हो गए।
इसकी वजह से सड़क पर जगह-जगह पर पानी भर गया था और आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया था। इस गंभीर समस्या की सूचना उच्चाधिकारियों को दी गई, जिसके बाद नगर पालिका परिषद टाण्डा
जलकल अभियंता आशीष कुमार चौहान जी ने तत्काल प्रभाव से सभी पानी टंकियों के पाइपों को जोड़कर ठीक करवाया और पानी की आपूर्ति पुनः संचालित की गई
जलकल अभियंता के इस सरहानी कार्य की क्षेत्रवासियों ने भूरी भूरी प्रशंसा की। इस दौरान नगर पालिका परिषद टाण्डा के कर्मी प्लम्बर मोहम्मद नईम, हेड प्लम्बर भोला, एवं सहदेव, व अन्य कर्मियों के योगदान भी मोहल्लेवासियों ने सराहना किया।