रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर ! दिनांक – 13 अक्टूबर 2025। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला के निर्देशन में शासन की मंशा के अनुरूप मिशन शक्ति फेज़ 5.0 के तहत जनपद के विभिन्न।
विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में नारी सशक्तिकरण जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य महिलाओं एवं बालिकाओं को सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के प्रति जागरूक करना रहा।
जनपद के कई शिक्षण संस्थानों में हुआ आयोजन
यह अभियान विवेकानंद इंटर कॉलेज विद्युत नगर, बाबा रामशरण दास इंटर कॉलेज मखदूम नगर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टांडा, तीर्थराज इंटर कॉलेज आमा दरवेशपुर, तथा आदर्श कन्या पीजी कॉलेज बरुआ जलाकी सहित कई संस्थानों में एक साथ संपन्न हुआ।
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज टांडा में कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्या श्रीमती शकुंतला देवी द्वारा किया गया, जबकि विवेकानंद इंटर कॉलेज विद्युत नगर में आयोजन प्रधानाचार्य श्री राम तीरथ यादव के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की वंदना से
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई।मुख्य अतिथि डॉ. तारा वर्मा (प्रधानाचार्या, राजकीय बालिका विद्यालय) एवं श्रीमती नीलम मिश्रा (सुपरवाइजर, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग) ने छात्राओं को नारी सशक्तिकरण के विभिन्न आयामों से अवगत कराया।
मुख्य अतिथियों के प्रेरक उद्गार
डॉ. तारा वर्मा ने कहा —“नारी सशक्तिकरण का अर्थ केवल अधिकार प्राप्त करना नहीं, बल्कि समाज में समान भागीदारी निभाने की शक्ति हासिल करना है। महिलाओं को निर्णय लेने, अपनी राह चुनने और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का अवसर मिलना चाहिए।”
उन्होंने मिशन शक्ति के तहत उपलब्ध प्रमुख
हेल्पलाइन सेवाओं – 112 (आपातकालीन सेवा), 1090 (वूमेन पावर लाइन), 108 (एंबुलेंस सेवा) — की विस्तृत जानकारी छात्राओं को दी।
प्रधानाचार्य राम तीरथ यादव ने कहा — “नारी सशक्तिकरण कोई नारा नहीं, बल्कि समाज के सर्वांगीण विकास की अनिवार्य शर्त है। बेटियों का शिक्षित और आत्मनिर्भर होना ही सशक्त भारत की पहचान है।”
बेटियों ने लिया संकल्प
कार्यक्रम में कन्या भारती प्रमुख श्रीमती उषा रानी, श्रीमती ज्योति श्रीवास्तव, सहित बड़ी संख्या में छात्राएँ एवं अध्यापिकाएँ उपस्थित रहीं। सभी ने नारी सम्मान, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता की दिशा में संकल्प लिया तथा मिशन शक्ति को जन-जन तक पहुँचाने का आह्वान किया।
समापन
मिशन शक्ति फेज़ 5.0 के तहत चलाया जा रहा यह अभियान महिलाओं के आत्मविश्वास, सुरक्षा एवं सम्मान को सशक्त करने की दिशा में एक ठोस कदम साबित हो रहा है। कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में यह संदेश दिया गया कि
“नारी केवल सृजन की प्रतीक नहीं, बल्कि शक्ति, संघर्ष और सफलता की पहचान भी है।” 👉“मिशन शक्ति फेज़ 5.0 में बेटियों को मिला आत्मनिर्भरता का पाठ — अंबेडकरनगर में गूंजी नारी सशक्तिकरण की आवाज़”



