रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर ! 11 सितम्बर 2025। जिले की मालीपुर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो शातिर वाहन चोरों को चोरी की बाइक समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को जिंदासपुर जंगल से घेराबंदी कर पकड़ा।
👉 पकड़े गए अभियुक्तों में शिवम सिंह पुत्र दानबहादुर सिंह निवासी असरफपुर मजगवाँ थाना जलालपुर और अनमोल गुप्ता पुत्र सुरेशचन्द्र गुप्ता निवासी उसमापुर थाना जलालपुर शामिल हैं। दोनों की उम्र लगभग 25 वर्ष बताई जा रही है।
कैसे हुई गिरफ्तारी?
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी व क्षेत्राधिकारी जलालपुर के पर्यवेक्षण तथा थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार मौर्या के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी 11 सितम्बर 2025 को सुबह 11:20 बजे जिंदासपुर जंगल से की गई।
बरामदगी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से – चोरी की एक सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (UP 45 AC 9916) आधार कार्ड, मोबाइल और नकदी भी जब्त की।
पूछताछ में खुलासा
पुलिस पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि उन्होंने 12 अगस्त 2025 की रात करीब 8:30 बजे जलालपुर मालीपुर रोड पर एक किराना दुकान के पास से यह बाइक चोरी की थी।
आपराधिक इतिहास – दोनों आरोपी पहले भी कई संगीन मामलों में जेल जा चुके हैं। शिवम सिंह पर NDPS एक्ट व चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं। अनमोल गुप्ता पर भी आर्म्स एक्ट, जुआ अधिनियम और चोरी के मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तार करने वाली टीम
थानाध्यक्ष स्वतंत्र कुमार मौर्य, उपनिरीक्षक विजय राम, उपनिरीक्षक धनपाल, कांस्टेबल अनुज चौहान, हिमांशु सोलियान और संजय यादव, पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है।



