Welcome to   Click to listen highlighted text! Welcome to

मीडिया की आड़ में चोरी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार, पुलिस ने 53,500 रुपये, फर्जी प्रेस आईडी और उपकरणों के साथ दबोचा!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this article

रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर ! 14 सितम्बर 2025। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में थाना बसखारी पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। मीडिया कर्मी बनकर दुकानदारों को ठगने वाले दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर 53,500 रुपये नकद, मोबाइल फोन, फर्जी प्रेस आईडी व उपकरण बरामद किए गए हैं।

गिरफ्तारी का विवरण
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने अदनान मंजिल गेस्ट हाउस, दरगाह रसूलपुर से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। अकलीम उर्फ पप्पू (35 वर्ष) निवासी दशलावन थाना हैदरगंज, अयोध्या। अशरफ खान (25 वर्ष) निवासी दशलावन थाना हैदरगंज, अयोध्या।

गिरफ्तारी सुबह 10:05 बजे की गई।
 अपराध करने का तरीका – आरोपी स्वयं को TV1 INDIA NEWS CHANNEL<span;> का पत्रकार बताते थे। एक दुकानदार से बातचीत में उलझाता था।
दूसरा मौका पाकर गल्ले से पैसे निकाल लेता था। प्रेस आईडी देखकर दुकानदारों को उन पर शक नहीं होता था।

घटनाएं और मुकदमे
10 सितम्बर 2025 सौरभ बिल्डिंग मैटेरियल, कुर्की बाजार से 80,000 रुपये चोरी (थाना कोतवाली अकबरपुर, मुकदमा अपराध संख्या 708/2025 धारा 303(2) BNS) 14 सितम्बर 2025 सोनार गली, बसखारी से 28,500 रुपये चोरी (थाना बसखारी, मुकदमा अपराध संख्या 267/25 धारा 305(A) BNS)।

बरामद सामान
नकद ₹53,500 02 मोबाइल फोन (VIVO T2X 5G, VIVO V29 Pro) 02 फर्जी मीडिया प्रेस आईडी (TV1 INDIA NEWS CHANNEL) प्रेस हैंड माइक, कॉलर माइक, कनेक्टर लीड/तार पैन कार्ड, 01 काली टी-शर्ट, घटना में प्रयुक्त TVS अपाचे मोटरसाइकिल

आपराधिक इतिहास- अकलीम उर्फ पप्पू
कई मामलों में वांछित, जिनमें गोवध निवारण अधिनियम, गैंगेस्टर एक्ट और हाल की चोरी की घटनाएं शामिल। अशरफ खान, बसखारी व अकबरपुर थाना क्षेत्रों में दर्ज मामलों का आरोपी।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
उपनिरीक्षक सुनील कुमार पाण्डेय – थानाध्यक्ष, बसखारी, उपनिरीक्षक मयंक सिंह, उपनिरीक्षक रिंकू सरोज
कांस्टेबल अजीत यादव, कांस्टेबल कुँवरपाल

अंबेडकरनगर पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी कर यह साबित किया है कि मीडिया की आड़ लेकर धोखाधड़ी करने वाले अपराधियों पर अब शिकंजा कस रहा है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!