रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर !13 सितम्बर 2025|अपराध पर शिकंजा कसते हुए अम्बेडकरनगर पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में थाना आलापुर पुलिस टीम ने लूट की वारदात में शामिल दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से छीनैती की रकम का हिस्सा भी बरामद हुआ है।
मामला क्या था?
दिनांक 30 अगस्त 2025 को थाना आलापुर क्षेत्र के बहरामपुर TVS एजेंसी के पास आवेदक जुल्फीकार पुत्र मोहीदुद्दीन निवासी नीबा थाना आलापुर से ₹10,000 नगद बलपूर्वक छीनकर बदमाश फरार हो गए थे। इस संबंध में थाना आलापुर में मुकदमा पंजीकृत किया गया। गिरफ्तारी का विवरण स्थान: पिपरा मस्जिद के पास, थाना आलापुर समय: 13 सितम्बर 2025 की रात्रि लगभग 01:20 बजे
गिरफ्तार अभियुक्त
दीपक कुमार (25 वर्ष), पुत्र रामसेवक पासवान, निवासी ग्राम रामपुर, थाना अलीगंज, अम्बेडकरनगर – जुबैर अहमद (30 वर्ष), पुत्र सुहेल अहमद, निवासी ग्राम बीहरोजपुर सुरापुर, थाना टांडा, अम्बेडकरनगर, 💰 बरामदगी अभियुक्त जुबैर अहमद से ₹1,760 नगद, अभियुक्त दीपक कुमार से ₹1,110 नगद
अभियोग व आपराधिक इतिहास – मुकदमा अपराध संख्या 197/2025, धारा 309(4)/317(2) बीएनएस, थाना आलापुर, जनपद अम्बेडकरनगर – पुलिस टीम
पनिरीक्षक आदर्श कुमार सिंह, उपनिरीक्षक विजय कुमार त्यागी, कांस्टेबल पवन रस्तोगी,कांस्टेबल प्रवीण राजभर, कांस्टेबल चन्द्रपति चौहान, कांस्टेबल मान सिंह
पुलिस अधीक्षक का कहना
“जनपद में अपराध और अपराधियों पर सख्ती से अंकुश लगाया जा रहा है। आलापुर पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों के लिए स्पष्ट संदेश है कि जनपद में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी।



