रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद अंबेडकरनगर ! टांडा। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, नगर पालिका परिषद टांडा में विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
प्रशिक्षण में मुख्य प्रशिक्षक के रूप में विवेक पटेल, प्रधानाचार्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज जाफरगंज तथा यदुनाथ यादव, प्रधानाचार्य राजकीय हाई स्कूल रामगढ़ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में राजकीय हाई स्कूल फरीदपुर कुतुब, राजकीय हाई स्कूल डिहवा मोहिउद्दीनपुर, राजकीय हाई स्कूल तरौली मुबारकपुर, राजकीय इंटर कॉलेज विद्युत परिषद एवं राजकीय इंटर कॉलेज नगर पालिका परिषद टांडा के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।
समिति के सदस्यों एवं अध्यक्षों के रूप में प्रधानाचार्य डॉ. तारा वर्मा, अवधेश कुमार, डॉ. सुमन यादव, ओमप्रकाश, सहित शिक्षक सदस्य व अभिभावकगण मौजूद रहे।
यह प्रशिक्षण विद्यालय प्रबंधन एवं विकास समिति की कार्यप्रणाली को और अधिक प्रभावी बनाने तथा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।



