रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर /अलीगढ़ ! 12 जून – परचम पार्टी ऑफ़ इंडिया के संस्थापक ऊअध्यक्ष मोहसिन -ए – मिल्लत सलीम पीरज़ादा साहब की जयंती के अवसर पर पार्टी की केंद्रीय समिति की विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अली आमीर ने की।
बैठक की शुरुआत में डॉ. अली आमीर ने सलीम पीरज़ादा साहब को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि –
“उनके इंतकाल के बाद पूरी क़ौम ने एक बड़े हादसे की तरह उनकी कमी को महसूस किया। उन्होंने कठिन परिस्थितियों में भी कभी हार नहीं मानी और मिल्लत व पार्टी की सेवा में हमेशा समर्पित रहे।”
उन्होंने आगे कहा कि सलीम पीरज़ादा साहब के बाद पार्टी की कार्यशैली पर असर पड़ा है। इसलिए नेतृत्व ऐसे ऊर्जावान और अनुभवी व्यक्ति को मिलना चाहिए जो भविष्य में पार्टी को मज़बूत दिशा दे सके।
इस संदर्भ में उन्होंने वर्तमान महासचिव नाज़िम इलाही को सबसे योग्य बताया, जो स्थापना काल से ही पार्टी के साथ जुड़े रहे हैं और संस्थापक अध्यक्ष के विश्वासपात्र भी रहे हैं।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष बच्चन अली ख़ान ने भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रस्ताव का समर्थन करते हुए कहा कि“युवा नेतृत्व को बुज़ुर्गों का आशीर्वाद मिलता रहे, तभी संगठन आगे बढ़ सकता है।”
सभी केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्यों ने सर्वसम्मति से नाज़िम इलाही को राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित किया और निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. अली आमीर के योगदान की सराहना की। साथ ही, उनसे अनुरोध किया गया कि वे भविष्य में भी संगठन का मार्गदर्शन करते रहें।
बैठक के अंत में डॉ. अली आमीर ने सभी का आभार व्यक्त किया और सभा की समाप्ति की घोषणा की। डॉ. अली आमीर निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष



