नेता जी के आदर्शो पर चलने का संकल्प – टांडा में सपा विधायक राम मूर्ति वर्मा ने स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की यादों को किया ताज़ा!
रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! जिले की तहसील टांडा के मोहल्ला सिकंद्राबाद में स्थित शांति मैरिज हॉल में
प्रिय नेता स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा विधायक राम मूर्ति वर्मा ने की।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई और तत्पश्चात विधायक राम मूर्ति वर्मा ने स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
इसके बाद उन्होंने उनके जीवन और राजनीतिक संघर्ष पर प्रकाश डाला। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी विचारधारा और जनहित के कार्यों को जीवन में केंद्रित रखा और हम सबका कर्तव्य है कि उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलें।
उक्त सभा में अन्य गणमान्य व्यक्ति, सपा कार्यकर्ता, स्थानीय नेता सहित सपा समर्थकों काफी संख्या में भीड़ उपस्थित रही। इस श्रद्धांजलि सभा ने यह संदेश भी दिया कि राजनीतिक विचारों और आदर्शों की महत्वपूर्णता समय के साथ घटती नहीं, बल्कि उन्हें निरंतर जीवित रखना चाहिए।




5bmgwi