रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर के टांडा स्थित मदरसा मंज़रे ह़क में हज यात्रियों के लिए प्रशिक्षण एवं टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन सांसद लालजी वर्मा और विधायक राममूर्ति वर्मा ने किया।
टीकाकरण शिविर का आयोजन
टीकाकरण शिविर में कुल 173 हज यात्रियों का टीकाकरण किया गया, जिसमें 74 महिलाएं शामिल थीं। हज यात्रा पर इस बार 99 पुरुष और 74 महिलाएं जा रही हैं। पहला जत्था 04 मई को रवाना होगा और दूसरा जत्था 05 मई को रवाना होगा।
स्वास्थ्य सुरक्षा के उपाय
हज यात्रा के दौरान स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम ने शिविर में मौजूद रहे सभी 173 यात्रियों का टीकाकरण किया गया।
टीकाकरण के अंतर्गत मेनिनजाइटिस,फ्लू और अन्य जरूरी वैक्सीनेशन शामिल थीं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यात्रियों को यात्रा के दौरान स्वास्थ्य संबंधी सावधानियों के बारे में भी जागरूक किया।
प्रशिक्षण और जागरूकता
शिविर में हाजियों को हज की संपूर्ण प्रक्रिया, अरकाने हज, मीना, अराफात, मुजदलफा तथा मक्का – मदीना की ज़ियारत से जुड़ी जरूरी बातों से अवगत कराया गया। प्रशिक्षण के दौरान धार्मिक रस्मों, समूह अनुशासन, खान -पान के नियमों और आपातकालीन स्थितियों से निपटने के तरीकों पर भी प्रकाश डाला गया।
टीकाकरण टीम
टीकाकरण में शामिल टांडा सीएचसी टीम में डॉक्टर दिव्यांशु, डॉक्टर उज़ैर अहमद, फार्मासिस्ट शहाब अली, फार्मासिस्ट अखिलेश चौधरी,
कृष्ण मोहन बीएमडब्ल्यू, मोहम्मद अखलीम सीएचओ, इसराइल बीपीएम और महिला टीम में डॉक्टर मोहसिना, शबीया सीएचओ, रेशमा सिद्दीका सीएचओ शामिल रहीं।
हज यात्रियों की व्यवस्था
हज यात्रियों की व्यवस्था मदरसा मंज़रे ह़क प्रबंधक एवं कमेटी अध्यक्ष हाजी अशफ़ाक अहमद, सेक्रेटरी हाजी शमीम अख्तर, नायब सदर हाजी अंसार हुसैन, नायब सेक्रेटरी इरशाद अहमद,
खजांची हाजी कारी मोहम्मद मक्की, हाजी मोहम्मद जमाल अफ़ज़ल, हाजी जमाल अख्तर,सपा नेता मुसहाब अज़ीम, हाजी जावेद अहमद अंसारी और हज यात्रियों के संरक्षक हाजी सरवर अंसारी, सईद अहमद, फैजुल होदा,आदि ने की।
उपस्थित गणमान्य व्यक्ति
उक्त अवसर पर मुख्य रूप से मौजूद रहे सपा सांसद लालजी वर्मा, टांडा विधानसभा विधायक राममूर्ति वर्मा, जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू,
नफीस अहमद सिद्दीकी, मौलाना इनतियाज़ अहमद, मुशीर आलम अंसारी, डॉक्टर तारिक़ मंजूर, शकील अख्तर उर्फ टाइगर, अयाज़ अहमद उर्फ नन्हे, मोहम्मद नदीम पोली, जमाल अख्तर, ज़फ़र खान आदि उपस्थित रहे।