अम्बेडकरनगर में आज दिनांक 08. मार्च 2025 को पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के निर्देशन में यातायात पुलिस द्वारा अकबरपुर शहर के विभिन्न चौराहों पर
एक महत्वपूर्ण चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य चालकों को यातायात के प्रति जागरूक करना और सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना था।
इस अभियान के दौरान, यातायात पुलिस ने शहर के विभिन्न चौराहों पर चालकों को रोककर उनके वाहनों की जांच की। जिन चालकों ने हेलमेट नहीं पहना था या जो नशे में थे,
उनके खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई। इसके अलावा, यातायात पुलिस ने चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया और उन्हें सुरक्षित ड्राइविंग के महत्व के बारे में बताया।
इस अभियान के परिणामस्वरूप, शहर की सड़कों पर यातायात की स्थिति में सुधार लाने के लिए किया गया। हालांकि चालकों ने यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित करने के बारे में सबक लिया। जहां हम आपको बता दें यह अभियान शहर की सड़कों को सुरक्षित बनाने में एक महत्वपूर्ण कदम था।
जहां एक तरफ जिला प्रशासन सड़क यातायात नियम के तहत आमजनों को सुरक्षित करने के लिये अभियान चलाकर जागरूक करने के प्रायस में तमाम तरह के नियमों का पालन कराने की कोशिश में जुटा है उसी में एक नियम यह भी लागू किया गया है।
कि पैट्रोल पंप पर होडिंग बैनर लगाए उस पर लिखा होना चाहिए की बिना हेलमेट के नो पैट्रोल और जब इसके लिये पंप पर तैनात पैट्रोल भरने वाला कर्मी बाइक चालकों से बिना के हेलमेट पैट्रोल भरने से मना करता है तो बाइक चालक लड़ाई व मारपीट पर आमादा होने लगता है।
ऐसी परिस्थिति में पंप पर तैनात कर्मी और पंप स्वामी क्या कर सकता है मजबूरन पंप कर्मी को बिना हेलमेट के बाइक में पैट्रोल भरना पड़ता है उक्त प्रकरण के सम्बन्ध टांडा नगर के हयातगंज में स्थित
पैट्रोल पंप फाइन फीलिंग पैट्रोल पंप के स्वामी सैय्यद एहसान ने News10plus करस्पोंडेंट से मौखिक रूप से वार्ता कर कहा जिला प्रशासन ने तो बिना हेलमेट के
पैट्रोल नहीं देने का नियम तो लागू कर दिया परन्तु पंप कर्मी या पंप स्वामी कितने लोगों से बहस और मारपीट करता रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा इसके लिए जिला प्रशासन को ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।