मोहम्मद नदीम खान – की बहराइच से रिपोर्ट
बहराइच : में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत ट्रैफिक पुलिस ने बड़ा बदलाव किया है। एसपी सिटी रामानंद कुशवाहा ने कहा है कि यातायात नियमों का उल्लंघन न करें।
उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जनपद बहराइच में लगातार विभिन्न मार्गों पर चेकिंग अभियान जारी है। चेकिंग अभियान के दौरान फर्राटा भर वाहनों एवं यातायात नियमों का पालन न करने वाले लोगों पर कार्यवाही की गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा द्वारा चार पहिया/दो पहिया वाहनों के चालकों द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने पर कार्यवाही की गई है,
जिसमें: – बिना सीट बेल्ट: 410- बिना हेलमेट: 1646 – तीन सवारी: 974 – बिना नंबर प्लेट: 216 – हाई सिक्योरिटी: 167- प्रेसर हॉर्न: 55 – मोडिफाइड साइलेंसर: 23 -शराब पीकर वाहन चलाने वाले: 384