अम्बेडकरनगर में यातायात माह का शुभारंभ, यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया –
एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
जनपद अम्बेडकरनगर ! पुलिस अधीक्षक डॉक्टर कौस्तुभ के निर्देश पर जनपद में यातायात माह, नवम्बर-2024 का शुभारंभ किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी, और क्षेत्राधिकारी नगर ने यातायात जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस दौरान यातायात नियमों की जानकारी दी गई और आम जनता को जागरूक किया गया। रैली पुलिस कार्यालय से शुरू होकर शहर के विभिन्न हिस्सों से होते हुए यातायात कार्यालय में समाप्त हुई। आज दिनांक 01.11.2024 को जनपद अम्बेडकरनगर में “यातायात माह, नवम्बर-2024” का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर पुलिस कार्यालय में यातायात जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी), क्षेत्राधिकारी नगर, यातायात निरीक्षक, यातायात पुलिसकर्मी, महिला पुलिसकर्मी, होमगार्ड जवान ने प्रतिभाग किया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी) ने
यातायात सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक करते हुए बताया कि मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट/चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य धारण करना, वाहनों को कभी भी तेज गति में न चलाना, नशे की हालत में वाहन न चलाये,
हमेशा अपने बायें से चलना चाहिए, उतावलेपन से वाहन नहीं चलाना चाहिए, चौराहा पार करते समय पहले दाहिने व बांयें देखकर ही आगे बढ़े, बाइकिंग पर स्टंट कदापि ना करें, प्रेशर हार्न, मोडीफाइड साइलेंसर का प्रयोग ना करें एवं सड़क
पार करने समय जेब्रा लाइन का प्रयोग करना चाहिए आदि ये सभी बिंदुओं पर विशेष ध्यान देना आवश्यक है जिसे फॉलो करने पर यातायात सुरक्षा के लिये महत्वपूर्ण हैं। इससे जीवन सुरक्षित रहेगा क्योंकि जीवन अनमोल है।