शीतलहर से बचाव के लिए प्रभारी अधिशाषी अधिकारी ने नगर पालिका परिषद टाण्डा परिक्षेत्र में रेन बसेरा संचालित करने का दिया निर्देश”रेन बसेरा की हुई शुरूआत
एडिटर रिपोर्ट मोहम्मद राशिद-सैय्यद
टाण्डा नगर पालिका परिक्षेत्र में शीतलहर से बचाव के लिए रेन बसेरा संचालित किया गया है, जिसमें कमजोर वर्ग के व्यक्तियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है।
टाण्डा नगर पालिका परिक्षेत्र में शीतलहर से बचाव के लिए रेन बसेरा संचालित किया गया है। यह रेन बसेरा मांटेसरी स्कूल में स्थापित किया गया है,
जिसमें कमजोर वर्ग के व्यक्तियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। इस रेन बसेरे का संचालन नगर पालिका परिषद टाण्डा द्वारा किया जा रहा है।
बताते चलूं इस योजना के तहत शहरों में अस्थायी शेल्टर का निर्माण किया है, जहां आर्थिक कमजोर लोग मुफ्त में रह सकते हैं। जिसके तहत नगर पालिका परिषद टाण्डा द्वारा
जिस तरह से हर वर्ष नगर क्षेत्र में रेन बसेरे की पूर्व से सुविधा दी जाती है आज से नगर क्षेत्र मांटेसरी स्कूल में रेन बसेरे संचालित किया है। उक्त अवसर के बीच मुख्य रूप से मौजूद रहे।
उपजिलाधिकारी/प्रभारी अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद टाण्डा,आर आई राकेश कुमार गौरव, मोहम्मद हुसैन जयेन्द्र कुमार नगर पालिका परिषद टाण्डा कम्प्यूटर ऑपरेटर,
सफाई नायक मोहम्मद अहमद, मोहम्मद सुहेल, मोहम्मद रब्बानी, मोहम्मद हुसैन, आदि नगर पालिका परिषद टाण्डा के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।