एनएच 233 पर भीषण सड़क दुर्घटना में तीन की मौत”खाई में गिरी कार कार सवारों में एक की हालत गम्भीर ट्रामा सेंटर रेफर
एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
टांडा अम्बेडकरनगर : नेशनल हाईवे 233 टाण्डा आजमगढ़ मार्ग पर भीषण सड़क हादसे में तीन की मौत प्राप्त जानकारी सूत्रों के अनुसार टाण्डा से बसखारी की तरफ जा रही कार के सामने अचानक एक युवक के दौड़कर आने से तेज़ रफ़्तार कार संख्या UP45 G 3886 ने युवक को मारी टक्कर –
जिसके बाद कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर फांद कर दूसरी तरफ खाई में जा गिरी इस बीच दूसरी पटरी पर सड़क के किनार खड़ी दो सगी बहनों के कार चपेट में आने से मौत हो गई सड़क के उस पार दूसरी पटरी पर खड़ी युवतीयां कही जाने के लिये सवारी गाड़ी का इंतेज़ार कर रही थी।
जिसमें दो महिला शामिल है, मृतका रानी पुत्र इंद्रजीत उम्र लगभग 18 वर्ष, रागिनी पुत्र इंद्रजीत उम्र लगभग 17 वर्ष हनुमान पुत्र नामालूम निवासी पिपरी विशुनपुर उम्र लगभग 35 वर्ष बताई गई घटना स्थल पर पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामसुंदर साधू वर्मा ने भी घटना स्थल पर पहुंच कर
आक्रोशित ग्रामीणो को समझाया प्राप्त जानकारी के अनुसार कार में तीन युवक सवार थे जो बसखारी की तरफ जा रहे थे प्राप्त जानकारी सूत्रों के हवाले से कार के सामने अचानक मृतक हनुमान युवक के आ जाने से टक्कर लगी और कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर फांद कर दूसरी पटरी पर चली गई –