रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर ! 13 सितम्बर 2025। पुलिस अधीक्षक अंबेडकरनगर केशव कुमार के निर्देशन में थाना राजेसुल्तानपुर, थाना जहांगीरगंज, सर्विलांस एवं स्वॉट टीम की संयुक्त कार्रवाई में विदेश भेजने के नाम पर लोगों से धोखाधड़ी करने वाले तीन शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।
प्रकरण का विवरण – दिनांक 03.09.2025 को कई वादियों ने तहरीर दी कि अभियुक्तगण उन्हें विदेश भेजने का झांसा देकर नकद व ऑनलाइन रुपये हड़प लेते थे। साथ ही कूटरचित फर्जी वीजा एवं फ्लाइट टिकट भी उपलब्ध कराते थे।
इस आधार पर थाना राजेसुल्तानपुर में मुकदमा अपराध संख्या 184/25 व मुकदमा अपराध संख्या 185/25 अंतर्गत धारा 316(2)/319(2)/318(4)/338/336(3)/340(2) BNS पंजीकृत किया गया।
जांच के दौरान पता चला कि पदुमपुर चौराहे पर किराए के मकान में “अरेबियन इंटरप्राइजेज” नाम से दफ्तर खोलकर यह गिरोह सक्रिय था। आरोपियों ने सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से लोगों को फंसाकर उनसे पैसे वसूले और फर्जी दस्तावेज उपलब्ध कराए।
गिरफ्तार अभियुक्त
सत्यंजय गौड़ पुत्र राजकुमार, निवासी ग्राम निरिया थाना करछना जनपद प्रयागराज,शुभम प्रसाद शाह पुत्र शिवशंकर प्रसाद शाह, निवासी 154/B कैंप 1 सुपेला साईं नगर दुर्ग, थाना बैसाली नगर, छत्तीसगढ़, विष्णु प्रसाद शाह पुत्र शिवशंकर प्रसाद शाह, निवासी 154/B कैंप 1 सुपेला साईं नगर दुर्ग, थाना बैसाली नगर, छत्तीसगढ़
बरामदगी
अभियुक्त सत्यंजय गौड़ से एक Vivo मोबाइल (लाल रंग), पीएनबी बैंक पासबुक एवं पासपोर्ट, अभियुक्त शुभम प्रसाद शाह से Poco मोबाइल (नीला रंग) एवं पासपोर्ट, अभियुक्त विष्णु प्रसाद शाह से OnePlus मोबाइल एवं पासपोर्ट
अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास
मुकदमा अपराध संख्या 184/25, थाना राजेसुल्तानपुर, मुकदमा अपराध संख्या 185/25, थाना राजेसुल्तानपुर, गिरफ्तारी स्थान – थाना राजेसुल्तानपुर परिसर समय दोपहर 12:50 बजे
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
थानाध्यक्ष अक्षय कुमार पटेल के नेतृत्व में थाना राजेसुल्तानपुर, थाना जहांगीरगंज, सर्विलांस व स्वॉट टीम के 15 अधिकारियों एवं कर्मियों ने संयुक्त कार्रवाई कर गिरोह का भंडाफोड़ किया।
मुख्य बिंदु
विदेश भेजने के नाम पर फर्जी वीजा और टिकट देकर लाखों की ठगी, सर्विलांस और स्वॉट टीम की सक्रियता से बड़ा गिरोह पकड़ा गया, पासपोर्ट, बैंक पासबुक व मोबाइल फोन बरामद



