Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com

एनटीपीसी टांडा में 26वां राष्ट्रीय गुणवत्ता मंडल सम्मेलन 2025 का सफल आयोजन, नवाचार और तकनीकी प्रगति को प्रदर्शित किया गया!

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this article
Responsive YouTube Video Slider with Autoplay
Welcome to News10plus.com   Click to listen highlighted text! Welcome to News10plus.com
Click to listen highlighted text!

रिपोर्ट – मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अम्बेडकरनगर ! एनटीपीसी टांडा थर्मल पावर स्टेशन द्वारा 20-21 फरवरी 2025 को राष्ट्रीय गुणवत्ता मंडल सम्मेलन (एनक्यूसीसी) 2025 का सफल आयोजन किया गया।

इस सम्मेलन में छह क्षेत्रों से 14 क्वालिटी सर्कल (क्यूसी) / लीन क्वालिटी सर्कल (एलक्यूसी) टीमों ने भाग लिया। सम्मेलन का उद्घाटन श्री अनिल कुमार जाडली, निदेशक (मानव संसाधन), एनटीपीसी द्वारा किया गया। इस अवसर पर

श्री एन श्रीनिवास राव, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर), श्री जयदेव परिदा, मुख्य महाप्रबंधक, एनटीपीसी टांडा, श्री समीरन सिन्हा राय, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) उत्तर, श्री अभय मिश्रा, महाप्रबंधक (ओ एंड एम) एनटीपीसी टांडा एवं क्यूसीएफआई के निर्णायक मंडल उपस्थित रहे।

इस सम्मेलन में नवाचार और तकनीकी प्रगति को प्रदर्शित किया गया, जिससे एनटीपीसी की निरंतर सीखने और उत्कृष्टता की प्रतिबद्धता को बल मिला।

प्रतिस्पर्धा के परिणाम, मॉडल प्रदर्शनी विजेता
विजेता: टीम सोलापुर, प्रथम उपविजेता: टीम शिमाद्री
द्वितीय उपविजेता: टीम टांडा एसोसिएट वर्कर्स कैटेगरी पुरस्कार टीम सिंगरौली सर्वश्रेष्ठ क्वालिटी सर्कल (क्यूसी)

पुरस्कार विजेता: टीम टेक इनलाइटर्स, दरलिपल्ली प्रथम उपविजेता: टीम प्रगति, दादरी द्वितीय उपविजेता: टीम ब्लैक डायमंड, कहलगांव सर्वश्रेष्ठ क्यूसी यूनिट पुरस्कार टीम सीपत

एनटीपीसी टांडा के मुख्य महाप्रबंधक श्री जयदेव परिदा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी विजेता टीमों को सम्मानित कर उनकी उपलब्धियों की सराहना की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में एनटीपीसी अधिकारी एवं

कर्मचारी उपस्थित रहे, जबकि विभिन्न परियोजनाओं से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारी ऑनलाइन माध्यम से सम्मेलन से जुड़े। एनटीपीसी के अन्य स्टेशनों से आई क्यूसी टीमों ने टांडा की अतिथि सेवा और सहयोग की अत्यधिक प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Click to listen highlighted text!