रिपोर्ट News10plus एडिटर मोहम्मद राशिद-सैय्यद
अंबेडकरनगर !11 सितंबर 2025 जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने आज मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार शैवाल
तथा उप जिलाधिकारी टांडा अरविंद त्रिपाठी की उपस्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बसखारी का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। इस दौरान चिकित्सा अधीक्षक, फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, सीएचओ, एएनएम, आशा संगिनी, आशा और अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी मौजूद रहे।
वीएचएनडी उपकरणों की कमी -एसीएमओ और स्टोर कीपर का वेतन रोका बैठक में सीएचओ व एएनएम ने बताया कि वीएचएनडी सत्रों के आयोजन हेतु आवश्यक उपकरण और सामग्री उपलब्ध नहीं हैं।
👉 इस पर जिलाधिकारी ने सख्ती दिखाते हुए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (भंडार) डॉ. रामानंद सिद्धार्थ और स्टोर कीपर हरगोविंद का वेतन रोकने का आदेश दिया।
साथ ही सीएमओ को निर्देशित किया कि सभी सीएचसी, पीएचसी, उपकेंद्र और टीकाकरण स्थलों पर तत्काल आवश्यक उपकरण व सामग्रियां उपलब्ध कराई जाएं और उनकी नियमित उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
नसबंदी भुगतान अटका-ब्लॉक अकाउंट मैनेजर पर गाज
समीक्षा में एक नसबंदी लाभार्थी का भुगतान लंबित पाया गया। 👉 इस लापरवाही पर जिलाधिकारी ने ब्लॉक अकाउंट मैनेजर दिनेश का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने का सख्त आदेश दिया।



